बुधवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स करीब 250 अंकों की गिरावट के साथ 27,836 पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 76 अंकों की गिराकर 8,615 पर बंद हुआ। गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई।
बीएसई 40 अंकों की गिरावट के साथ खुला वहीं निफ्टी में 12 शेयर हरे निशान पर बंद हुए जबकि 38 शेयर लाल निशान पर बंद हुआ। बैंकिंग सेक्टर में सबसे ज्यादा गिरावट एक्सिस बैंक के शेयरों में देखा गया। एक्सिस बैंक के शेयर में आठ प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली।
बीएसई मिड कैप में करीब एक प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली जबकि स्मॅाल कैप में 0.66 प्रतिशत की टूट दर्ज की गई। शेयरों की बिकवाली और मुनाफा वसूली की वजह से सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट आई। बैंकिंग कंपनियों के खराब नतीजों से भी सेंसेक्स और निफ्टी दबाव में दिखा।
Source : News Nation Bureau