मंगलवार को निचले स्तर पर खरीदारी से आज निफ्टी 11400 के स्तर से निकलने में सफल रहा. वहीं सेंसेक्स भी शुरुआत में ही करीब 40 अंक ऊपर चढ़कर खुला और 37,650 के पास कारोबार शुरू किया. सोमवार को तीन बैंकों के विलय के फैसले के बाद आज शेयर बाजार खुलते ही बैंकों के गिरावट का रुख रहा. थोड़ी ही देर में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 88 अंक यानि 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 37,673 के स्तर तक चढ़ गया. वहीं, NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 25 अंक यानि 0.25 फीसदी चढ़कर 11,403 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
सरकारी बैंकों का हाल
BOB में 14% की गिरावट
PNB में 3% की गिरावट
केनरा बैंक में 4%की गिरावट
यूनियन बैंक में 3% की गिरावट
BOI में 1.12% की गिरावट
IDBI में 1% की गिरावट
SBI में 1% की गिरावट
ओरिएंटल बैंक में 0.72% की गिरावट
और पढ़ें : Sukanya Samriddhi Yojana : तैयार हो जाएगा 1.95 करोड़ रुपए का फंड
मिडकैप में भी दिखी खरीदारी
आज सुबह से ही मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी चढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.3 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है. बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी तक उछला है.
Source : News Nation Bureau