Closing Bell 18 Sep 2020: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानि शुक्रवार को कारोबार के अंत में शेयर बाजार (Share Market) में कमजोरी के साथ कारोबार दर्ज किया गया. आज कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 134.03 प्वाइंट की गिरावट के साथ 38,845.82 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 11.15 प्वाइंट की नरमी के साथ 11,504.95 के स्तर पर बंद हुआ.
यह भी पढ़ें: बिचौलियों का साथ दे रहे हैं कृषि विधेयक का विरोध करने वाले: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
आज सुबह शुरुआती कारोबार में 220.57 प्वाइंट की मजबूती के साथ खुला था सेंसेक्स
आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 220.57 प्वाइंट की मजबूती के साथ 39,200.42 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 68 प्वाइंट की मजबूती के साथ 11,584.10 के भाव पर खुला था.
दिल्ली, मुंबई और चेन्नई समेत देश के बड़े शहरों के सोने-चांदी के आज के रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें
आज किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
शुक्रवार (18 सितंबर 2020) को कारोबार के अंत में टाटा केमिकल्स, अपोलो टायर्स, एचडीएफसी बैंक, कोटक महिंद्रा, महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, वेदांता, महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल, जुबलिएंट फूड, बजाज फिनसर्व, अमारा राजा बैट्री, श्री सीमेंट्स, वोल्टास, कोलगेट, मुथूट फाइनेंस, टोरेंट फार्मा, यूनाइटेड ब्रेवरीज, पीएनबी, मारूति सुजूकी, एल एंड टी फाइनेंस, मैक्स फाइनेंशियल, टाइटन कंपनी अमारा राजा बैट्री, पीरामल इंटरप्राइजेज, पीएनबी, एसआरएफ, पीवीआर, आईओसी, यूनाइटेड स्प्रिट्स, एसबीआई, एनएमडीसी, फेडरल बैंक, हिंदुस्तान युनिलीवर, आरबीएल बैंक और एचडीएफसी लाइफ गिरावट के साथ बंद हुए.
यह भी पढ़ें: 20 लाख करोड़ रुपये के राहत पैकेज का पैसा कहां गया यह एक रहस्य है: शिवसेना
वहीं दूसरी ओर डॉ रेड्डीज लैब्स, सिप्ला, ल्युपिन, डिवीस लैब्स, केडिला हेल्थ, ग्लेनमार्क, अडानी पोर्ट्स, भारती एयरटेल, अपोलो हास्पिटल, ग्रासिम, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बायोकॉन, डीएलएफ, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, टेक महिंद्रा, अरोबिंदो फार्मा, सन टीवी नेटवर्क, सन फार्मा, एनटीपीसी, हीरो मोटोकॉर्प, भारती इंफ्राटेल, एसीसी, अशोक लीलेंड, विप्रो, हिंडाल्को, ओएनजीसी, बालकृष्ण इंडस्ट्री और गेल मजबूती के साथ बंद हुए.
यह भी पढ़ें: कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को मिली खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय की जिम्मेदारी
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)