रिकॉर्ड लेवल पर बंद हुए सेंसेक्‍स और निफ्टी, मिडकैप में रहा दबाव

वैश्‍विक स्‍टॉक मार्केट से मिले अच्‍छे संकेतों से मंगलवार को देश के शेयर बाजार ने फिर रिकॉर्ड ऊंचाई छुई और ऑलटाइम हाई पर बंद हुआ।

author-image
vinay mishra
एडिट
New Update
रिकॉर्ड लेवल पर बंद हुए सेंसेक्‍स और निफ्टी, मिडकैप में रहा दबाव

प्रतीकात्‍मक फोटो

Advertisment

वैश्‍विक स्‍टॉक मार्केट से मिले अच्‍छे संकेतों से मंगलवार को देश के शेयर बाजार ने फिर रिकॉर्ड ऊंचाई छुई और ऑलटाइम हाई पर बंद हुआ। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 203 अंकों की उछाल के साथ 38,897 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 47 अंक चढ़कर 11,739 के स्तर पर क्लोज हुआ। इस तेजी की वजह से आज BSE पर 1400 से ज्यादा शेयरों में तेजी दर्ज हुई।

मिडकैप में दबाव रहा

कारोबार के दौरान मिडकैप शेयरों में बिकवाली दिखी, जबकि स्मॉलकैप शेयरों खरीददारी नजर आई। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.35 फीसदी टूटकर 16671.30 के स्तर पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.28 फीसदी की कमजोरी आई। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.36 फीसदी चढ़ा।

रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के शेयर में रही तेजी

दिग्गज शेयरों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, मारुति, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी, टाटा स्टील, एचडीएफसी बैंक, कोटक बैंक, टीसीएस, इंफोसिस, एशियन पेंट्स, हीरो मोटोकॉर्प 0.37 से 2.06 फीसदी तक बढ़े।

और पढ़ें : 18 की उम्र में बच्‍चा हो जाएगा करोड़पति, 1400 रुपए महीने से शुरू करें निवेश

मेटल-आईटी और पावर चढ़े

आज मेटल, आईटी, फाइनेंशियल सर्विसेस, ऑटो और पावर शेयरों में तेजी रही। बैंक निफ्टी इंडेक्स 0.02 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 28,269.65 के स्तर पर बंद हुआ। सबसे ज्यादा तेजी निफ्टी मेटल इंडेक्स में 1.82 फीसदी दर्ज की गई। ऑटो इंडेक्स में 0.46 फीसदी, आईटी में 0.44 फीसदी की मजबूती आई। हालांकि पीएसयू बैंक, फार्मा, एफएमसीजी, रियल्टी, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और ऑयल एंड गैस शेयरों में बिकवाली का दबाव देखने को मिला। 

Source : News Nation Bureau

nifty sensex share market Stock Market Live all time high
Advertisment
Advertisment
Advertisment