Share Market 29 Nov 2021: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को कारोबार के अंत में शेयर बाजार (Share Market) मजबूती के साथ बंद हुआ. शेयर बाजार में शुरुआती कमजोरी के बाद अंत में हल्की रिकवरी देखने को मिली. BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 153.43 प्वाइंट की मजबूती के साथ 57,260.58 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 27.50 प्वाइंट की बढ़त के साथ 17,053.95 के स्तर पर बंद हुआ. बता दें कि शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स ने 56,382.93 के निचले स्तर को छू लिया था.
यह भी पढ़ें: Sovereign Gold Bond Scheme 2021-22: आ गया सस्ता सोना खरीदने का मौका, मिल रहा है भारी भरकम डिस्काउंट
शुरुआती कारोबार में 79.11 प्वाइंट बढ़कर खुला था सेंसेक्स
सोमवार को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 79.11 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 57,028.04 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 29.35 प्वाइंट की बढ़त के साथ 17,055.80 के भाव पर खुला था.
किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
सोमवार (29 नवंबर 2021) को कारोबार के अंत में कोटक महिंद्रा, एचडीएफसी लाइफ, एचसीएल टेक, टीसीएस, बजाज फाइनेंस, विप्रो, रिलायंस, टाइटन कंपनी, बजाज फिनसर्व हरे निशान में बंद हुए. वहीं दूसरी ओर बीपीसीएल, यूपीएल, ओएनजीसी, सन फार्मा, अडानी पोर्ट्स, हीरो मोटोकॉर्प, एनटीपीसी, आईओसी, एक्सिस बैंक, एसबीआई, नेस्ले, कोल इंडिया और एचडीएफसी कमजोरी के साथ बंद हुए.
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)
HIGHLIGHTS
- सेंसेक्स (Sensex) 153.43 प्वाइंट की मजबूती के साथ 57,260.58 के स्तर पर बंद हुआ
- निफ्टी (Nifty) 27.50 प्वाइंट की बढ़त के साथ 17,053.95 के स्तर पर बंद हुआ