Closing Bell: BSE सेंसेक्स 793 प्वाइंट उछलकर 37,494 के स्तर पर बंद, निफ्टी 228 अंक चढ़ा

Closing Bell: सेंसेक्स 792.96 अंकों की तेजी के साथ 37,494.12 पर और निफ्टी 228.50 अंकों की तेजी के साथ 11,057.85 पर बंद हुआ.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Closing Bell: BSE सेंसेक्स 793 प्वाइंट उछलकर 37,494 के स्तर पर बंद, निफ्टी 228 अंक चढ़ा

सेंसेक्स 792.96 अंकों की तेजी के साथ बंद

Advertisment

Closing Bell: सोमवार को पहले कारोबारी दिन शेयर मार्केट (Share Market) जोरदार तेजी के साथ बंद हुआ. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 792.96 अंकों की तेजी के साथ 37,494.12 पर और निफ्टी 228.50 अंकों की तेजी के साथ 11,057.85 पर बंद हुआ. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 662.79 अंकों की तेजी के साथ 37,363.95 पर खुला और 792.96 अंकों या 2.16 फीसदी तेजी के साथ 37,494.12 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 37,544.48 के ऊपरी स्तर और 36,492.65 के निचले स्तर को छुआ.

यह भी पढ़ें: भारत सरकार को मिलने जा रहे हैं लाखों करोड़ रुपये, RBI ले सकता है बड़ा फैसला

मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में तेजी
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही. बीएसई का मिडकैप सूचकांक 207.43 अंकों की तेजी के साथ 13,409.51 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 200.99 अंकों की तेजी के साथ 12,387.10 पर बंद हुआ. शनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 170.95 अंकों की तेजी के साथ 11,000.30 पर खुला और 228.50 अंकों या 2.11 फीसदी तेजी के साथ 11,057.85 पर बंद हुआ.

यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने आम्रपाली मामले में दिया बड़ा फैसला, होम बायर्स को मिली बड़ी राहत

दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 11,070.30 के ऊपरी और 10,756.55 के निचले स्तर को छुआ. BSE के 19 में से 18 सेक्टरों में तेजी रही. तेजी वाले सेक्टरों में वित्त (3.86 फीसदी), रियल्टी (3.60 फीसदी), बैंकिंग (3.57 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (2.84 फीसदी) और औद्योगिक (2.37 फीसदी) प्रमुख रूप से शामिल रहे. बीएसई के सिर्फ एक सेक्टर धातु (1.12 फीसदी) में गिरावट रही.

share market mumbai Sensex Today Closing Bell Sensex Closing
Advertisment
Advertisment
Advertisment