Closing Bell 1 Sep 2020: हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार (Share Market) में मजबूती के साथ कारोबार होते हुए देखा गया. मंगलवार (1 सितंबर 2020) को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 272.51 प्वाइंट की मजबूती के साथ 38,900.80 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 82.75 प्वाइंट की मजबूती के साथ 11,470.25 के स्तर पर बंद हुआ.
यह भी पढ़ें: सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से कहा- दो साल तक बढ़ाया जा सकता है मोरेटोरियम, कल होगी सुनवाई
शुरुआती कारोबार में आज सुबह 125.71 प्वाइंट की मजबूती के साथ खुला था सेंसेक्स
मंगलवार (1 सितंबर 2020) को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 125.71 प्वाइंट की मजबूती के साथ 38,754 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 76.8 प्वाइंट की मजबूती के साथ 11,464.30 के भाव पर खुला था.
दिल्ली, मुंबई और चेन्नई समेत देश के बड़े शहरों के सोने-चांदी के आज के रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें
किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
मंगलवार (1 सितंबर 2020) को कारोबार के अंत में बायोकॉन, भारती एयरटेल, पीवीआर, जेएसडब्ल्यू स्टील, जिंदल स्टील, हिंडाल्को, आरईसी, सेल, एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील, नाल्को, चोलामंडलम, एनटीपीसी, सिप्ला, पावर फाइनेंस, मदरसनसुमी, एसबीआई, डाबर इंडिया, ग्लेनमार्क, यूनाइटेड स्प्रिट्स, बर्जर पेंट्स, जुबलिएंट फूड, वेदांता, ल्युपिन, अपोलो हास्पिटल, टोरेंट पावर, बजाज फिनसर्व और हिंदुस्तान युनिलीवर मजबूती के साथ बंद हुए.
यह भी पढ़ें: सब्जियों के बाद दाल की कीमतों में लगी आग, 500 रुपये प्रति क्विंटल तक बढ़े दाम
वहीं दूसरी ओर वोडाफोन आइडिया, भारती इंफ्राटेल, महानगर गैस, ओएनजीसी, बोस, बैंक ऑफ बड़ौदा, एक्सिस बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, आरबीएल बैंक, अडानी पोर्ट्स, इंफोसिस, इंडियाबुल्स हाउसिंग, आईओसी, टेक महिंद्रा, जी इंटरटेनमेंट, कोल इंडिया, एल एंड टी फाइनेंस, माइंडट्री, एचपीसीएल, टीसीएस और पीरामल इंटरप्राइजेज गिरावट के साथ बंद हुए.
यह भी पढ़ें: अर्थव्यवस्था के लिए राहत भरी खबर, उपभोक्ता मांग बढ़ने से मैन्युफैक्चरिंग एक्टिविटी में इजाफा
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)