बैंकिंग और फार्मा शेयरों में शानदार तेजी के चलते सोमवार को घरेलू शेयर बाजार में भारी तेजी दर्ज की गई. आज सेंसेक्स 718 अंकों की उछाल के साथ 34,067 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी भी 221 अंक चढ़कर 10,251 के स्तर पर बंद हुआ.
ऊंचाई पर बंद
अंत में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 718 अंक यानि 2.15 फीसदी की बढ़त के साथ 34,067 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 221 अंक यानि 2.2 फीसदी चढ़कर 10,251 के स्तर पर बंद हुआ है.
और पढ़ें : Mutual funds: घर बैठे करें निवेश, तैयार हो जाएगा 1 करोड़ रुपए का फंड
बैंक और फार्मा शेयर चमके
बैंक और फार्मा शेयरों में आज भारी खरीदारी दिखी. इसके चलते निफ्टी का प्राइवेट बैंक इंडेक्स में 5 फीसदी से ज्यादा और पीएसयू बैंक इंडेक्स में 4 फीसदी से ज्यादा बढ़ गया. साेमवार को ICICI बैंक में करीब 9 फीसदी, एक्सिस बैंक में 6 फीसदीऔर डिवाइस लैब में 12 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है.
मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों मे तेजी
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिल रही है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.50 फीसदी बढ़ा है जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.52 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है. बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.48 फीसदी बढ़ा है.
Source : News Nation Bureau