Closing Bell: मंगलवार को शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली. कारोबार के अंत में भी मार्केट तेजी के साथ ही बंद हुआ. BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 581.64 प्वाइंट की तेजी के साथ 39,831.84 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) भी 159.70 प्वाइंट की मजबूती के साथ 11,786.85 के स्तर पर बंद हुआ.
यह भी पढ़ें: अर्थव्यवस्था के विकास के लिए कच्चा तेल स्थिर रहना जरूरी, नरेंद्र मोदी का बड़ा बयान
टैक्स कटौती की खबरों से मार्केट में रौनक
मंगलवार के कारोबार में आटो शेयरों में अच्छी लिवाली देखने को मिली. तिमाही नतीजे आने के बाद टाटा मोटर्स के शेयरों में 16 फीसदी तक की तेजी दर्ज की गई. ऑटो इंडेक्स के सभी शेयर में हरे निशान में कारोबार हुआ. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केंद्र की नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार शेयर मार्केट से जुड़े सभी टैक्स में कटौती करने की योजना बना रही है.
यह भी पढ़ें: शेयर मार्केट (Share Market) में करते हैं निवेश तो यह खबर आपको जरूर पढ़नी चाहिए
लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स (LTCG), शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन टैक्स (STCG), सिक्योरिटी ट्रांजैक्शन टैक्स (STT) और डिविडेंड डिस्ट्रीब्यूशन टैक्स (DDT) समेत अन्य टैक्स की समीक्षा हो रही है. मोदी सरकार किस टैक्स को पूरी तरह से पूरी तरह से हटाया जा सकता है उसकी भी समीक्षा हो रही है. इसके अलावा किन टैक्स में कटौती या फिर नियमों में बदलाव भी किया जा सकता है. इसकी भी समीक्षा की जा रही है.
यह भी पढ़ें: बिना अनुमित RBI के बाहर प्रदर्शन के आरोप में कई पीएमसी खाताधारक हिरासत में
किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
मंगलवार को कारोबार के अंत में टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, यस बैंक, एक्सिस बैंक, मारूति सुजूकी, टेक महिंद्रा, टीसीएस, वेदांता, आयशर मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, कोल इंडिया, इंडसइंड बैंक, ब्रिटानिया और सिप्ला मजबूती के साथ बंद हुए. दूसरी ओर भारती इंफ्राटेल, भारती एयरटेल, अल्ट्राटेक सीमेंट, कोटक महिंद्रा, नेस्ले, बीपीसीएल, जी इंटरटेनमेंट, SBI, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, अदानी पोर्ट्स कमजोरी के साथ बंद हुए.
यह भी पढ़ें: सोना (Gold) दिसंबर अंत तक 42 हजार रुपये हो सकता है, जानकारों का अनुमान
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)