Advertisment

तुर्की में आर्थिक संकट से रुपया अब तक के सबसे निचले स्तर पर, सेंसेक्स 224 अंक गिरे

सोमवार को रुपया अपने अबतक के सबसे निचला स्तर पर पहुंच गया, कारोबार के दौरान रुपया 69.86 प्रति डॉलर के भाव पर पहुंच गया, जो कि अब तक न्यूनतम स्तर है।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
तुर्की में आर्थिक संकट से रुपया अब तक के सबसे निचले स्तर पर, सेंसेक्स 224 अंक गिरे

तुर्की आर्थिक संकट से शेयर बाजार में गिरावट

Advertisment

तुर्की में चल रहे आर्थिक संकट का असर दुनिया भर के बाजारों में देखने को मिला। डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपए अब तक सबसे बड़ी गिरावट और कमजोर ग्लोबल संकेतों की वजह से सोमवार को घरेलू शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन बड़ी गिरावट देखने को मिली। रुपया 69.86 प्रति डॉलर के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया जिसके बाद PSU बैंक, ऑटो, रियल्टी और मेटल शेयरों में कमजोरी देखने के मिली।

सोमवार को रुपया अपने अबतक के सबसे निचला स्तर पर पहुंच गया, कारोबार के दौरान रुपया 69.86 प्रति डॉलर के भाव पर पहुंच गया, जो कि अब तक न्यूनतम स्तर है। देश के शेयर बाजारों में सोमवार को 224 अंकों की गिरावट के साथ बाजार बंद हुए। जहां सेंसेक्स 37,645 के स्तर पर वहीं निफ्टी 74 अंक टूटकर 11,356 के स्तर पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 176.04 अंकों की गिरावट के साथ 37,693.19 पर खुला और 224.33 अंकों या 0.59 फीसदी गिरावट के साथ 37,644.90 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 37,799.54 के ऊपरी स्तर और 37,559.26 के निचले स्तर को छुआ।

और पढ़ें: खुशखबरी, जून के मुकाबले जुलाई में घटी खुदरा महंगाई दर

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 113.00 अंकों की गिरावट के साथ 16,097.78 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 130.35 अंकों की गिरावट के साथ 16,653.85 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 59.9 अंकों की गिरावट के साथ 11,369.60 पर खुला और 73.75 अंकों या 0.65 फीसदी गिरावट के साथ 11,355.75 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 11,406.30 के ऊपरी और 11,340.30 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 में से पांच सेक्टरों में तेजी रही, जिसमें सूचना प्रौद्योगिकी (1.24 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.77 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (0.55 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (0.16 फीसदी) और उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (0.06 फीसदी) शामिल रहे।

और पढ़ें: बैंकों में कर्ज वसूली को लेकर मोदी सरकार ने बदला कानून, आई तेजी: FICCI

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे - तेल और गैस (1.93 फीसदी), ऊर्जा (1.70 फीसदी), वित्त (1.33 फीसदी), बैंकिंग (1.20 फीसदी) और आधारभूत सामग्री (1.12 फीसदी)।

(IANS इनपुटस के साथ)

Source : News Nation Bureau

Stock market share market BSE NSE Shares stocks benchmark
Advertisment
Advertisment