बुधवार को स्टॉक मार्केट (stock market) गिरावट के साथ खुला. Sensex करीब 150 अंक और Nifty करीब 50 अंक की गिरावट के साथ खुले. डॉलर (dollar) के मुकाबले रुपए (Rupee) में गिरावट की वजह से शेयर बाजार में गिरावट देखी जा रही है.
सेंसेक्स में गिरावट
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स Sensex 156 अंक यानि 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ 36,370 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 54 अंक यानि 0.5 फीसदी गिरकर 10,954 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
मिडकैप में भी गिरावट
सेंसेक्स के अलावा मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी सुबह से ही बिकवाली नजर आ रही है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी गिर कर कारोबार कर रहा है. वहीं निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.5 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है. बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी लुढ़क चुका है.
ये दिग्गज शेयर टूटे
बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में आयशर मोटर्स, भारती इंफ्राटेल, बीपीसीएल, मारुति सुजुकी, एशियन पेंट्स, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक और विप्रो 3.8-1.5 फीसदी तक लुढ़के हैं. हालांकि दिग्गज शेयरों में यस बैंक, टेक महिंद्रा, डॉ रेड्डीज, सिप्ला, सन फार्मा, ओएनजीसी, आईटीसी और बजाज ऑटो 8.7-0.6 फीसदी तक चढ़े हैं.
डाॅलर के मुकाबले रुपया रिकॉर्ड लो पर, 73 का स्तर तोड़ा
डाॅलर के मुकाबले रुपया बुधवार को अपने सबसे निचले स्तर पर आ गया. आज सुबह डॉलर के मुकाबले रुपया 33 पैसे की गिरावट के साथ 73.24 के स्तर पर खुला है, जो रुपया का सबसे निचला स्तर है. वहीं, सोमवार के सत्र में डॉलर के मुकाबले रुपया 43 पैसे टूटकर 72.91 के स्तर पर बंद हुआ था.
Source : News Nation Bureau