Closing Bell 14 Aug 2020: सेंसेक्स में 433 प्वाइंट की भारी गिरावट, निफ्टी 11,200 के नीचे बंद

Closing Bell 14 Aug 2020: शुक्रवार (14 अगस्त 2020) को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 433.15 प्वाइंट की गिरावट के साथ 37,877.34 के स्तर पर बंद हुआ.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Closing Bell

Closing Bell 14 Aug 2020( Photo Credit : IANS)

Advertisment

Closing Bell 14 Aug 2020: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को कारोबार के अंत में शेयर बाजार (Share Market) में गिरावट के साथ कारोबार दर्ज किया गया. शुक्रवार (14 अगस्त 2020) को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 433.15 प्वाइंट की गिरावट के साथ 37,877.34 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 122.05 प्वाइंट की गिरावट के साथ 11,178.40 के स्तर पर बंद हुआ.

यह भी पढ़ें: AGR Case Hearing Today 14 Aug 2020: सुप्रीम कोर्ट में AGR मामले की सुनवाई शुरू

आज सुबह शुरुआती कारोबार में 122.45 प्वाइंट की मजबूती के साथ खुला था सेंसेक्स
शुक्रवार (14 अगस्त 2020) को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 122.45 प्वाइंट की मजबूती के साथ 38,432.94 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 45.25 प्वाइंट की बढ़त के साथ 11,345.70 के भाव पर खुला था.

दिल्ली, मुंबई और चेन्नई समेत देश के बड़े शहरों के सोने-चांदी के आज के रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें

किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
शुक्रवार (14 अगस्त 2020) को कारोबार के अंत में आयशर मोटर्स, बालकृष्ण इंडस्ट्रीज, बोस, टाटा मोटर्स, पावर फाइनेंस, भेल, आरबीएल बैंक, एमआरएफ, बैंक ऑफ बड़ौदा, इंडियाबुल्स हाउसिंग, रेमको सीमेंट्स, गोदरेज कंज्यूमर, डीएलएफ, चोलामंडलम, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, पीएनबी, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल, टीवीएस मोटर, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, एसबीआई, इंटरग्लोब एविएशन, एचडीएफसी बैंक, श्रीराम ट्रांसपोर्ट, आईटीसी, जीएमआर इंफ्रा और एक्सिस बैंक गिरावट के साथ बंद हुए.

यह भी पढ़ें: सब्जियों की महंगाई से राहत नहीं, 2 महीने में दोगुना हुआ आलू का दाम 

वहीं दूसरी ओर ल्युपिन, सीमेंस, मुथूट फाइनेंस, जेएसडब्ल्यू स्टील, केडिला हेल्थ, ग्लेनमार्क, कोल इंडिया, सन फार्मा, सिप्ला, एनटीपीसी, टोरेंट फार्मा, टाटा स्टील, श्री सीमेंट्स, टाइटन कंपनी, कंटेनर कॉर्पोरेशन, बायोकॉन, अडानी पोर्ट्स, डॉ रेड्डीज लैब्स, अशोस लीलेंड और इंफोसिस हरे निशान में बंद हुए.

यह भी पढ़ें: Independence Day 2020: आजादी के समय से अभी तक कितनी बदल गई भारतीय अर्थव्यवस्था

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)

share market update Stock Market News Latest Stock Market News शेयर मार्केट अपडेट Share Market Highlights Live Share Market लाइव शेयर मार्केट Closing Bell लेटेस्ट स्टॉक मार्केट न्यूज क्लोजिंग बेल स्टॉक मार्केट न्यूज
Advertisment
Advertisment
Advertisment