Closing Bell: कोरोना वायरस का कहर शेयर बाजार पर हावी है. हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार (23 मार्च 2020) को BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 3,934.72 प्वाइंट की भारी गिरावट के साथ 25,981.24 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 1,135.20 प्वाइंट की भारी गिरावट के साथ 7,610.25 के स्तर पर बंद हुआ.
यह भी पढ़ें: चीन की अर्थव्यवस्था के सामान्य होने के संकेत, IMF का बड़ा बयान
सेंसेक्स 2,307 प्वाइंट लुढ़कर हुआ बंद
सोमवार (23 मार्च 2020) को BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 2,307.16 प्वाइंट की भारी गिरावट के साथ 27,608.80 के स्तर पर खुला. निफ्टी (Nifty) 799.75 प्वाइंट की जोरदार गिरावट के साथ 7,945.70 के स्तर पर खुला था.
यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस का असर: एयरबस (Airbus) ने रद्द कर दिया 2019 का लाभांश
किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
सोमवार (23 मार्च) को कारोबार के अंत में एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, अडानी पोर्ट्स, ग्रासिम, आईसीआईसीआई बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, वेदांता, मारूति सुजूकी, हिंडाल्को, ONGC, लार्सन, टेक महिंद्रा, BPCL, UPL, टाटा मोटर्स, एशियन पेंट्स, बजाज ऑटो, SBI, ब्रिटानिया, यस बैंक, HDFC, कोटक महिंद्रा, HDFC बैंक, आयशर मोटर्स, ITC, भारती एयरटेल, टाइटन कंपनी, सन फार्मा, हीरो मोटोकॉर्प, IOC, इंफोसिस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील, HUL गिरावट के साथ बंद हुए.
यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस से लड़ने के लिए शराब कंपनियां भी बना रही हैं सेनिटाइजर
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)