Sensex Open Today 19 March 2020: गुरुवार को शेयर बाजार में भारी गिरावट के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है. निफ्टी ने शुरुआती कारोबार में ही 8,000 के स्तर को तोड़ दिया है. 27 दिसंबर 2016 के बाद निफ्टी 2008 के नीचे पहुंच गया है. गुरुवार (19 मार्च 2020) को BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 1,096.15 प्वाइंट की भारी गिरावट के साथ 27,773.36 के स्तर पर खुला है.
यह भी पढ़ें: Rupee Open Today: अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर, 69 पैसे गिरकर खुला भाव
वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 405.5 प्वाइंट की गिरावट के साथ 8,063.30 के स्तर पर खुला है. शुरुआती कारोबार में फिलहाल सेंसेक्स में 1,500 प्वाइंट की गिरावट देखने को मिल रही है.
यह भी पढ़ें: भारत में 10.51 रुपये लीटर हो गया कच्चा तेल (Crude Oil)
बुधवार को 1,710 प्वाइंट गिरकर बंद हुआ था सेंसेक्स
बुधवार को सेंसेक्स (Sensex) 1,709.58 अंकों की गिरावट के साथ 28,869.51 पर और निफ्टी 498.25 अंकों की गिरावट के साथ 8,468.80 पर बंद हुआ था. दूसरी ओर निफ्टी (Nifty) 498.25 अंकों या 5.56 फीसदी की गिरावट के साथ 8,468.80 पर बंद हुआ था.
यह भी पढ़ें: Gold Rate Today: बुधवार को आई गिरावट के बाद MCX पर आज क्या करें निवेशक, जानें यहां
लंबी अवधि में पैसा बनाने के लिए इन 10 शेयर में कर सकते हैं निवेश: अजय केडिया
केडिया एडवाइजरी (Kedia Advisory) के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय केडिया (Ajay Kedia) के मुताबिक निवेशक एशियन पेंट्स (Asian Paints), डीमार्ट (Avenue Supermarts-DMart), भारती एयरटेल (Bharti Airtel), ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज (Britannia Industries), एस्कार्ट्स (Escorts Limited), हिंदुस्तानयुनिलीवर (Hindustan Unilever), एचडीएफसी एएमसी (HDFC AMC), एलएंडटी (Larsen & Toubro Limited), रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) और टाइटन (Titan Company) के शेयर में निवेश करके लंबी अवधि में अच्छा खासा फंड जुटा सकते हैं. उनका कहना है कि शेयर बाजार में मौजूदा समय में आई तेज गिरावट
का फायदा निवेशकों को जरूर उठाना चाहिए.
यह भी पढ़ें: Petrol Rate Today: लगातार तीसरे दिन पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर, जानें आज के ताजा भाव
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)