शेयर बाजार शुक्रवार को तेजी के साथ बंद हुए। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 147.01 अंकों की तेजी के साथ 38,389.82 पर और निफ्टी 52.20 अंकों की तेजी के साथ 11,589.10 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 71.74 अंकों की तेजी के साथ 38,314.55 पर खुला और 147.01 अंकों या 0.38 फीसदी की तेजी के साथ 38,389.82 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 38,314.55 के ऊपरी स्तर और 38,067.22 के निचले स्तर को छुआ।
मिडकैप में भी रही तेजी
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 187.68 अंकों की तेजी के साथ 16,504.86 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 92.73 अंकों की तेजी के साथ 16,896.95 पर बंद हुआ।
और पढ़ें : स्टॉक मार्केट की निवेश पाठशाला 1 : घर बैठे करें निवेश, होती है मोटी कमाई
तेजी के साथ खुले थे बाजार
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 21.35 अंकों की तेजी के साथ 11,558.25 पर खुला और 52.20 अंकों या 0.45 फीसदी की तेजी के साथ 11,589.10 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 11,603.00 के ऊपरी और 11,484.40 के निचले स्तर को छुआ।
और पढ़ें : स्टॉक मार्केट की निवेश पाठशाला-2, जानें अच्छा शेयर चुनने के 10 टिप्स
19 में से 16 सेक्टरों में तेजी
बीएसई के 19 में 16 सेक्टरों में तेजी रही। दूरसंचार (3.35 फीसदी), वाहन (2.07 फीसदी), धातु (1.96 फीसदी), स्वास्थ्य (0.89 फीसदी) और तेल-गैस (0.79 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में शामिल रहे - बिजली (0.08 फीसदी), बैंकिंग (0.04 फीसदी) और वित्त (0.02 फीसदी) शामिल रहे।
Source : IANS