शुक्रवार को शेयर बाज़ार कारोबार के अंत में मजबूती के साथ बंद हुए. BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 160 अंक की मजबूती के साथ 38,767 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी भी करीब 47 अंक की तेजी के साथ 11,643 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी के 100 शेयरों वाले स्मॉलकैप और मिडकैप इंडेक्स आधा फीसदी की मजबूती के साथ बंद हुआ. निफ्टी बैंक 83 अंक बढ़कर 29,939 के स्तर पर बंद हुआ. आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस (TCS) आज चौथी तिमाही के नतीजों की घोषणा करेगी. जानकारों के मुताबिक चौथी तिमाही में TCS का मुनाफा घटने की संभावना है. कंपनी का मुनाफा 2-6 फीसदी घटने की आशंका है.
कारोबार के अंत में गेल, ITC, मारुति सुजूकी, आयशर मोटर्स, सिप्ला, एक्सिस बैंक, अदानी पोर्ट्स, जी इंटरटेनमेंट, हीरो मोटोकॉर्प, वेदांता, ब्रिटानिया, आईसीआईसीआई बैंक, एशियन पेंट्स, विप्रो, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, HUL, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, ग्रासिम मजबूती के साथ बंद हुए. दूसरी ओर इंडियाबुल्स, IOC, भारती एयरटेल, बजाज फायनेंस, टाटा मोटर्स, हिंडाल्को, टाइटन कंपनी, ONGC, एचसीएल टेक, यस बैंक, बजाज फिनसर्व, टाटा स्टील गिरावट के साथ बंद हुए.
यह भी पढ़ें: Online PF Claim: जानें कैसे ऑनलाइन निकाल सकते हैं PF का पैसा
Source : News Nation Bureau