Advertisment

Share Market Live: सेंसेक्स 490 प्वाइंट की तेजी के साथ 39,000 के ऊपर बंद, निफ्टी भी 11,700 के ऊपर

कारोबार के अंत में ऑटो को छोड़कर सभी इंडेक्स आईटी, एनर्जी, बैंक, मेटल, फार्मा, इंफ्रा और FMCG हरे निशान में बंद हुए. निफ्टी के 100 शेयरों वाला स्मॉलकैप आधा फीसदी से ज्यादा बढ़कर बंद हुआ.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Share Market Live: सेंसेक्स 490 प्वाइंट की तेजी के साथ 39,000 के ऊपर बंद, निफ्टी भी 11,700 के ऊपर

फाइल फोटो

Advertisment

बुधवार को शेयर बाजार जोरदार तेजी के साथ बंद हुए. BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 489.80 प्वाइंट की जोरदार तेजी के साथ करीब 39,054 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी भी 150.20 प्वाइंट के उछाल के साथ 11,726.15 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी के 100 शेयरों वाला स्मॉलकैप आधा फीसदी से ज्यादा बढ़कर बंद हुआ. वहीं मिडकैप इंडेक्स भी करीब आधा फीसदी बढ़कर बंद हुआ. निफ्टी बैंक 381 अंक की तेजी के साथ 29,860.80 के स्तर पर बंद हुआ.

यह भी पढ़ें: 200 और 500 रुपये के नए नोट जल्द जारी होंगे, रिजर्व बैंक (RBI) ने दी जानकारी

बुधवार को कारोबार के अंत में अल्ट्राटेक सीमेंट, BPCL, HCL टेक, IOC, भारती इंफ्राटेल, ONGC, इंडसइंड बैंक, यस बैंक, HDFC, रिलायंस इंडस्ट्रीज, जी इंटरटेनमेंट, भारती एयरटेल, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस और SBI मजबूती के साथ बंद हुए. दूसरी ओर टाटा मोटर्स, हीरो मोटोकॉर्प, मारुति सुजुकी, सिप्ला, कोल इंडिया, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, ब्रिटानिया और एक्सिस बैंक गिरावट के साथ बंद हुए. आज के कारोबार में टाटा मोटर्स में करीब 3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.

यह भी पढ़ें: मुकेश अंबानी की इस कंपनी में होगा हजारों करोड़ रुपये का निवेश

Source : News Nation Bureau

nifty sensex Market NSE midcap FMCG Sensex Today Energy AUTO Infra Markets Today metal Sensex Bse Pharma PSU Bank Nse India Index Smallcap bse live bse midcap bse large cap nse large cap index sm
Advertisment
Advertisment