शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 155 अंक नीचे लुढ़का, निफ्टी 11429 पर बंद

देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को गिरावट रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 155.14 अंकों की गिरावट के साथ 37,869.23 पर और निफ्टी 41.20 अंकों की गिरावट के साथ 11,429.50 पर बंद हुआ।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 155 अंक नीचे लुढ़का, निफ्टी 11429 पर बंद

शेयर बाजार में गिरावट (फाइल फोटो)

Advertisment

देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को गिरावट रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 155.14 अंकों की गिरावट के साथ 37,869.23 पर और निफ्टी 41.20 अंकों की गिरावट के साथ 11,429.50 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 25.7 अंकों की तेजी के साथ 38,050.07 पर खुला और 155.14 अंकों या 0.41 फीसदी की गिरावट के साथ 37,869.23 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 38,051.45 के ऊपरी स्तर और 37,815.75 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 12 शेयरों में तेजी रही। हीरो मोटो कॉर्प (1.41 फीसदी), एम एंड एम (1.26 फीसदी), टीसीएस (0.98 फीसदी), आईटीसी (0.94 फीसदी) और कोटक बैंक (0.71 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे- एसबीआईएन (3.79 फीसदी), सनफार्मा (3.00 फीसदी), वेदांता लिमिटेड (2.97 फीसदी), टाटा मोटर्स (2.82 फीसदी) और एलटी (1.67 फीसदी)।

और पढ़ें- बैंक शेयरों में तेजी से सेंसेक्स 196 अंक मजबूत होकर बंद, निफ्टी 11000 के पार

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 130.10 अंकों की गिरावट के साथ 16,210.78 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 132.65 अंकों की गिरावट के साथ 16,784.20 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 4.25 अंकों की तेजी के साथ 11,474.95 पर खुला और 41.20 अंकों या 0.36 फीसदी की तेजी के साथ 11,429.50 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 11,478.75 के ऊपरी और 11,419.65 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के सभी 19 में से छह सेक्टरों में तेजी रही। सर्वाधिक तेजी वाले सेक्टरों में उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (0.79 फीसदी) दूरसंचार प्रौद्योगिकी (0.50 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.34 फीसदी), वाहन (0.26 फीसदी) और गैर-अनिवार्य वस्तु एवं सेवाएं (0.17 फीसदी) शामिल रहे।

सर्वाधिक गिरावट वाले सेक्टरों में धातु (2.01 फीसदी), आधारभूत सामग्री (1.58 फीसदी), उपभोक्ता सेवाएं (1.41 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (1.18 फीसदी) और उद्योग (0.13 फीसदी) रहे।

और पढ़ेंः बैंकिंग शेयरों में बढ़त से सेंसेक्स पहली बार 38000 के पार, निफ्टी 11471 पर बंद

बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1,021 शेयरों में तेजी और 1,707 में गिरावट रही, जबकि 129 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

Source : IANS

Indian Rupee BSE Sensex Nifty 50 markets National Stock Exchange Tata Motors Ltd NIFTY50
Advertisment
Advertisment
Advertisment