सोमवार को सुबह की तेज शुरुआत के बाद मुनाफावसूली हावी होने से कारोबार के अंत में शेयर बाज़ार गिरावट के साथ बंद हुए. BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 161.70 अंक की गिरावट के साथ 38,700 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी भी 61 अंक की गिरावट के साथ 11,604.50 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी के 100 शेयरों वाले स्मॉलकैप और मिडकैप इंडेक्स में आधा फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई. निफ्टी बैंक करीब 240 अंक गिरकर 30,000 के नीचे बंद हुआ. एनर्जी, सरकारी बैंक, मेटल, फार्मा, ऑटो, FMCG और इंफ्रास्ट्रक्चर इंडेक्स भी लाल निशान में बंद हुए.
कारोबार के अंत में इंडियाबुल्स हाउसिंग, IOC, बजाज फायनेंस, यस बैंक, वेदांता, टाटा मोटर्स, अदानी पोर्ट्स, गेल, BPCL, रिलायंस इंडस्ट्रीज, जी इंटरटेनमेंट, आयशर मोटर्स, हीरो मोटोकॉर्प, सिप्ला, एशियन पेंट्स, एक्सिस बैंक, CBI, जेएसडब्ल्यू स्टील, इंडसइंड बैंक, ICICI बैंक, ग्रेसिम और कोल इंडिया गिरावट के साथ बंद हुए. दूसरी ओर महिंद्रा एंड महिंद्रा, ONGC, टेक महिंद्रा, इंफोसिस, TCS, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, विप्रो, UPL, NTPC, कोटक महिंद्रा, एचसीएल टेक, HUL मजबूती के साथ बंद हुए.
यह भी पढ़ें: 93 साल पुराने बैंक के इस बड़े फैसले से ग्राहकों पर पड़ेगा ये असर, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर
Source : News Nation Bureau