Sensex Today 29 May: बुधवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए. BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 247.68 प्वाइंट की गिरावट के साथ 39,502.05 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी भी 67.65 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 11,861.10 के स्तर पर बंद हुआ. पिछले हफ्ते गुरुवार को सेंसेक्स ने 40124.96 की ऐतिहासिक ऊंचाई को छू लिया था. वहीं निफ्टी भी 12,041.15 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया था.
यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY): बिजनेस के लिए बगैर गारंटी के मिलता है 10 लाख रुपये का लोन
बैंक निफ्टी लुढ़का
बुधवार को कारोबार के अंत में बैंक निफ्टी 302.35 प्वाइंट की गिरावट के साथ 31,295.55 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी के 100 शेयरों वाला मिडकैप इंडेक्स और स्मालकैप इंडेक्स आधा फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुआ.
यह भी पढ़ें: खुशखबरी! यात्रियों के लिए गो एयर (GoAir) का मेगा सेल, सिर्फ 899 रुपये में करें हवाई सफर
किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
बुधवार को कारोबार के अंत में भारती इंफ्राटेल, सन फार्मा, गेल, TCS, एचसीएल टेक, विप्रो, ब्रिटानिया, कोटक महिंद्रा, टाइटन कंपनी, HUL, टेक महिंद्रा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक और ग्रासिम मजबूती के साथ बंद हुए.
यह भी पढ़ें: GST एक्ट के तहत क्या हो सकती है गिरफ्तारी, सुप्रीम कोर्ट के पास पहुंचा मामला
दूसरी ओर जेएसडब्ल्यू स्टील, SBI, टाटा स्टील, सिप्ला, जी इंटरटेनमेंट, ICICI बैंक, मारुति सुजूकी, वेदांता, टाटा मोटर्स, ONGC, UPL, भारती एयरटेल, बजाज ऑटो, आयशर मोटर्स, IOC, डॉ रेड्डीज लैब्स और अदानी पोर्ट्स गिरावट के साथ बंद हुए.
HIGHLIGHTS
- BSE सेंसेक्स 247.68 प्वाइंट की गिरावट के साथ 39,502.05 के स्तर पर बंद हुआ
- निफ्टी भी 67.65 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 11,861.10 के स्तर पर बंद हुआ
- बैंक निफ्टी 302.35 प्वाइंट की गिरावट के साथ 31,295.55 के स्तर पर बंद