Sensex Today 23 May: ऊपरी भाव पर भारी मुनाफावसूली की वजह से गुरुवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए. NDA को बहुमत मिलने की उम्मीद में सेंसेक्स ने दोपहर के कारोबार में 40124.96 की ऐतिहासिक ऊंचाई को छू लिया था. वहीं निफ्टी भी 12,041.15 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया था. गुरुवार को BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 298.82 प्वाइंट की गिरावट के साथ 38,811.39 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी भी 80.85 प्वाइंट की गिरावट के साथ 11,657.05 के स्तर पर बंद हुआ.
यह भी पढ़ें: प्रचंड जीत की ओर BJP, अध्यक्ष अमित शाह ने कहा- Thank You India, भारत को नमन
बैंक निफ्टी 30,400 के करीब बंद
गुरुवार को कारोबार के अंत में बैंक निफ्टी 117.70 प्वाइंट की गिरावट के साथ 30,409.10 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी के 100 शेयरों वाले मिडकैप इंडेक्स और स्मालकैप इंडेक्स में लाल निशान में कारोबार दर्ज किया गया.
किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
गुरुवार को कारोबार के अंत में अदानी पोर्ट्स, जी इंटरटेनमेंट, इंडसइंड बैंक, ग्रासिम, सिप्ला, भारती इंफ्राटेल, हीरो मोटोकॉर्प, यस बैंक, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, आईसीआईसीआई बैंक, कोल इंडिया, भारती एयरटेल, लार्सन, अल्ट्राटेकसीमेंट, बजाज ऑटो और एचसीएल टेक मजबूती के साथ बंद हुए.
यह भी पढ़ें: ऐतिहासिक ऊंचाई पर शेयर बाजार, सेंसेक्स पहली बार 40 हजार के पार, निफ्टी 12 हजार के पार
दूसरी ओर वेदांता, आयशर मोटर्स, ITC, हिंडाल्को, HDFC बैंक, बजाज फिनसर्व, टाटा मोटर्स, बजाज फाइनेंस, सन फार्मा, टाटा स्टील, टाइटन कंपनी, ONGC, TCS, इंफोसिस, HDFC, टेक महिंद्रा, HUL, IOC, डॉ रेड्डीज लैब्स गिरावट के साथ बंद हुए.
HIGHLIGHTS
- सेंसेक्स 298.82 प्वाइंट की गिरावट के साथ 38,811.39 के स्तर पर बंद हुआ
- निफ्टी भी 80.85 प्वाइंट की गिरावट के साथ 11,657.05 के स्तर पर बंद हुआ
- बैंक निफ्टी 117.70 प्वाइंट की गिरावट के साथ 30,409.10 के स्तर पर बंद हुआ