Sensex Today: शेयर बाजार में गिरावट जारी, सेंसेक्स 324 प्वाइंट लुढ़का, निफ्टी 11,500 के नीचे

Sensex Today: सेंसेक्स 323.71 प्वाइंट की गिरावट के साथ 38,276.63 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी भी 100.35 प्वाइंट की गिरावट के साथ 11,497.90 के स्तर पर बंद हुआ.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Sensex Today: शेयर बाजार में गिरावट जारी, सेंसेक्स 324 प्वाइंट लुढ़का, निफ्टी 11,500 के नीचे

फाइल फोटो

Advertisment

Sensex Today: शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में आई तेजी कारोबार के अंत में नहीं संभल पाई. सेंटीमेंट निगेटिव होने से मंगलवार को शेयर बाजार 6 हफ्ते के निचले स्तर पर बंद हुए. BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 323.71 प्वाइंट की गिरावट के साथ 38,276.63 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी भी 100.35 प्वाइंट की गिरावट के साथ 11,497.90 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी के 100 शेयरों वाले स्माल कैप और मिड कैप इंडेक्स में करीब 1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. निफ्टी 28 मार्च के बाद 11,500 के नीचे बंद हुआ है.

यह भी पढ़ें: रिलायंस जियो (Reliance Jio) के इस प्लान में मिल रहा है हाईस्पीड इंटरनेट डेटा, पढ़ें पूरी खबर

किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
मंगलवार को कारोबार के अंत में जी इंटरटेनमेंट, टाटा मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस, BPCL, जेएसडब्ल्यू स्टील, ग्रासिम, भारती एयरटेल, अदानी पोर्ट्स, IOC, वेदांता, एशियन पेंट्स, ITC, गेल, भारती इंफ्राटेल, बजाज फिनसर्व, इंडियाबुल्स हाउसिंग, SBI, कोल इंडिया गिरावट के साथ बंद हुए. दूसरी ओर HUL, विप्रो, लार्सन, ONGC, इंफोसिस, हिंडाल्को, डॉ रेड्डीज लैब्स, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, टाइटन कंपनी और अल्ट्राटेक सीमेंट मजबूती के साथ बंद हुए.

HIGHLIGHTS

  • बाजार 6 हफ्ते के निचले स्तर पर बंद, निफ्टी 28 मार्च के बाद 11,500 के नीचे बंद  
  • सेंसेक्स 323.71 प्वाइंट की गिरावट के साथ 38,276.63 के स्तर पर बंद
  • निफ्टी 100.35 प्वाइंट की गिरावट के साथ 11,497.90 के स्तर पर बंद

Source : News Nation Bureau

nifty sensex Market midcap Sensex Today Markets Today Sensex Bse Nse India Index Smallcap bse live bse midcap bse large cap nse large cap index
Advertisment
Advertisment
Advertisment