Sensex Open Today 3 Sep: मंगलवार को BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 151.03 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 37,181.76 के स्तर पर खुला. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 62.30 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 10,960.95 के स्तर पर खुला. बता दें कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही यानि अप्रैल-जून में भारत की आर्थिक विकास दर (GDP Growth Rate) घटकर सिर्फ 5 फीसदी रह गई है. देश की जीडीपी ग्रोथ लुढ़ककर साढ़े छह साल के निचले स्तर पर आ गई है, जबकि पिछले वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही में जीडीपी ग्रोथ रेट 5.8 फीसदी दर्ज की गई थी.
यह भी पढ़ें: Rupee Open Today: डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये में भारी गिरावट, 56 पैसे लुढ़क गया भाव
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में भारी गिरावट
शुरुआती कारोबार में (9:40 PM) सेंसेक्स-निफ्टी में भारी गिरावट के साथ कारोबार होते हुए देखा गया. फिलहाल सेंसेक्स में करीब 400 प्वाइंट की गिरावट के साथ 36,950 के नीचे कारोबार हो रहा है. वहीं निफ्टी में 11,900 के नीचे कारोबार हो रहा है.
यह भी पढ़ें: Gold Price Today 3 Sep: आज उछल सकता है सोने-चांदी का भाव, जानकार जता रहे हैं तेजी के आसार
किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
मंगलवार को शुरुआती कारोबार में IOC, टाटा मोटर्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, इंडियाबुल्स हाउसिंग, ICICI बैंक, आयशर मोटर्स, टाइटन कंपनी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, BPCL, ONGC, यस बैंक, टाटा स्टील, सिप्ला, जी इंटरटेनमेंट, HDFC, JSW स्टील, यस बैंक, हिंडाल्को, SBI, भारती एयरटेल, कोटक महिंद्रा, एक्सिस बैंक, NTPC, ITC, HUL, HDFC बैंक में कमजोरी के साथ कारोबार दर्ज किया गया. दूसरी ओर कारोबार की शुरुआत में टेक महिंद्रा, HCL टेक, भारती इंफ्राटेल, ब्रिटानिया, TCS, हीरो मोटोकॉर्प, UPL और इंफोसिस में कमजोरी के साथ कारोबार हुआ.
यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Price: आपके अपने शहर में किस भाव पर मिल रहा पेट्रोल-डीजल, देखें लिस्ट
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)
HIGHLIGHTS
- मंगलवार को BSE सेंसेक्स 151.03 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 37,181.76 के स्तर पर खुला
- NSE निफ्टी (Nifty) 62.30 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 10,960.95 के स्तर पर खुला
- फिलहाल सेंसेक्स में करीब 400 प्वाइंट की गिरावट के साथ 36,950 के नीचे कारोबार