Sensex Today: बुधवार को शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुए. BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 487.50 प्वाइंट की भारी गिरावट के साथ 37,789.13 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी भी 138.45 प्वाइंट की गिरावट के साथ 11,359.45 के स्तर पर बंद हुआ.
यह भी पढ़ें: Gold Akshaya Tritiya: अक्षय तृतीया पर बिका 23,000 किलो सोना, बिक्री में 21 फीसदी का उछाल
निफ्टी के 100 शेयरों वाले स्माल कैप और मिड कैप इंडेक्स में करीब 1 फीसदी की तेज गिरावट दर्ज की गई. आज के कारोबार ज्यादा इंडेक्स में लाल निशान में कारोबार होते हुए देखा गया. मेटल्स, एफएमसीजी, ऑटो, बैंक, एनर्जी, फार्मा, आईटी में गिरावट के साथ कारोबार हुआ.
यह भी पढ़ें: Share Market: हर चरण की वोटिंग के बाद कैसी रही शेयर बाजार की चाल, पढ़ें पूरी खबर
किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
बुधवार को कारोबार के अंत में जी इंटरटेनमेंट, बजाज फाइनेंस, रिलायंस, टाटा मोटर्स, बजाज फिनसर्व, सन फार्मा, NTPC, SBI, यस बैंक, इंडसइंड बैंक, वेदांता, एचडीएफसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, ONGC, डॉ रेड्डीज लैब्स, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, हीरो मोटोकॉर्प, आईसीआईसीआई बैंक, इंडियाबुल्स हाउसिंग, गेल, विप्रो, IOC, मारुति सुजूकी, इंफोसिस गिरावट के साथ बंद हुए. दूसरी ओर UPL, जेएसडब्ल्यू स्टील, BPCL, टाइटन कंपनी, कोल इंडिया, एचसीएल टेक, TCS और सिप्ला मजबूती के साथ बंद हुए.
HIGHLIGHTS
- सेंसेक्स 487.50 प्वाइंट की भारी गिरावट के साथ 37,789.13 के स्तर पर बंद
- निफ्टी 138.45 प्वाइंट की गिरावट के साथ 11,359.45 के स्तर पर बंद
- स्माल कैप और मिड कैप इंडेक्स में करीब 1 फीसदी की तेज गिरावट
Source : News Nation Bureau