Closing Bell: गुरुवार को शेयर बाजार कमजोरी के साथ बंद हुए. BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 50 प्वाइंट की गिरावट के साथ 38,981.43 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी भी 23.40 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 11,724.75 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी के 100 शेयरों वाले स्माल कैप और मिड कैप इंडेक्स भी लाल निशान में बंद हुआ.
यह भी पढ़ें: कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) ने ग्राहकों को दी बड़ी खुशखबरी, पढ़ें पूरी खबर
गुरुवार को कारोबार के अंत में ब्रिटानिया, जी इंटरटेनमेंट, टाटा मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक. इंडसइंड बैंक, इंफोसिस, गेल, इंडियाबुल्स, टीसीएस, एचसीएल टेक, HUL, एक्सिस बैंक, एशियन पेंट्स, टाइटन कंपनी, विप्रो, सन फार्मा, NTPC और हिंडाल्को गिरावट के साथ बंद हुए. दूसरी यस बैंक, भारती इंफ्राटेल, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, HDFC बैंक, हीरो मोटोकॉर्प, बजाज ऑटो, कोटक महिंद्रा, भारती एयरटेल, ITC, बजाज फाइनेंस, HDFC, आयशर मोटर्स, रिलायंस, वेदांता, बजाज फिनसर्व, लार्सन, अदानी पोर्ट्स और मारुति सुजुकी मजबूती के साथ बंद हुए.
यह भी पढ़ें: 1 महीने में 600 रुपये लुढ़क सकता है कच्चा तेल (Crude), अमेरिका में रिकॉर्ड प्रोडक्शन का असर
Source : News Nation Bureau