गुरुवार को शेयर बाजार (Stock Market) में भारी गिरावट ने निवेशकों में कोहराम मचा दिया . बाजार में भारी गिरावट से एक दिन में निवेशकों के 2.20 लाख करोड़ रुपये डूब गए. कारोबार के अंत में चौतरफा बिकवाली की वजह से 6 महीने के निचले स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स 587.44 प्वाइंट्स टूटकर 36,472.93 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी (Nifty) 181 प्वाइंट्स फिसलकर 10,734 के स्तर पर क्लोज हुआ. निफ्टी का 26 फरवरी और सेंसेक्स का 5 मार्च के बाद सबसे निचला स्तर है.
सरकार (Government) द्वारा अर्थव्यवस्था (Economy) को गति देने के लिए राहत पैकेज के ऐलान में अस्पष्टता से निवेशकों की निराशा ने एक दिन में 2 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा डूबो दिए. बुधवार को बीएसई पर लिस्टेड कुल कंपनियों का मार्केट कैप 1,38,84,069.39 करोड़ रुपये था. जबकि गुरुवार को सेंसेक्स में बड़ी गिरावट से मार्केट कैप 2,20,836.62 करोड़ रुपए घटकर 1,36,66,251.05 करोड़ रुपये हो गया.
इससे पहले मंगलवार को भी देश के शेयर बाजारों में भारी गिरावट दर्ज की गई थी. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 623.75 अंकों की गिरावट के साथ 36,958.16 पर और निफ्टी 183.80 अंकों की गिरावट के साथ 10,925.85 पर बंद हुआ थे. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 173.25 अंकों की तेजी के साथ 37,755.16 पर खुला और 623.75 अंकों या 1.66 फीसदी गिरावट के साथ 36,958.16 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 37,755.16 के ऊपरी स्तर और 36,888.49 के निचले स्तर को छुआ.
इन सेक्टरों में रही गिरावट
- निफ्टी पर सबसे ज्यादा बिकवाली मेटल शेयरों में रही है. मेटल इंडेक्स करीब 3.64 फीसदी टूटा.
- बैंक निफ्टी 2.38 फीसदी यानी 670.05 अंक टूटकर 27,049 के स्तर पर बंद हुआ.
- पीएसय बैंक इंडेक्स 3.5 फीसदी और प्राइवेट बेंक इंडेक्स 2.5 फीसदी टूटकर बंद हुआ.
- यस बैंक का शेयर करीब 713.91फीसदी टूटकर 56.30 रुपये के भाव पर आ गया जो करीब 5.5 साल का सबसे निचला स्तर है.
- 22 अगस्त 2019 को शेयर 56.30 रुपये के भाव पर आ गया. यानी रिकॉर्ड हाई से करीब 86 फीसदी गिरावट आ गई.
- DLF के शेयर गुरुवार को 19.4 फीसदी टूटकर 138.30 रुपए पर आ गए. यह 31 महीनों का सबसे निचला स्तर है.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो