शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 1,100 प्वाइंट से ज्यादा लुढ़का, 6 दिन में निवेशकों के 10 लाख करोड़ रुपये डूबे

Closing Bell 24 Sep 2020: आंकड़ों के मुताबिक 4 अगस्त 2020 के बाद निफ्टी 11,000 के नीचे लुढ़का है. आज के कारोबार में निफ्टी के ज्यादातर शेयरों में गिरावट दर्ज की गई.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Sensex Down

Closing Bell 24 Sep 2020:( Photo Credit : IANS)

Advertisment

Closing Bell 24 Sep 2020: अमेरिकी और यूरोपीय बाजारों में आई भारी बिकवाली की वजह से वीकली एक्सपायरी (Weekly Expiry) के दिन यानि गुरुवार को कारोबार के अंत में शेयर बाजार (Share Market) में भारी गिरावट के साथ कारोबार दर्ज किया गया. आंकड़ों के मुताबिक 4 अगस्त 2020 के बाद निफ्टी 11,000 के नीचे लुढ़का है. आज के कारोबार में निफ्टी के ज्यादातर शेयरों में गिरावट दर्ज की गई. जानकारों का कहना है कि पिछले 6 दिन में निवेशकों के करीब 10 लाख करोड़ रुपये डूब चुके हैं.

यह भी पढ़ें: आम आदमी को बड़ा झटका, 1 अक्टूबर से टीवी खरीदना होगा महंगा, जानिए क्यों

1,114.82 प्वाइंट की भारी गिरावट के साथ बंद हुआ सेंसेक्स
आज कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 1,114.82 प्वाइंट की भारी गिरावट के साथ 36,553.60 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 326.30 प्वाइंट की गिरावट के साथ 10,805.55 के स्तर पर बंद हुआ.

यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस की वजह से दुनियाभर के श्रमिक हुए दाने-दाने को मोहताज, ILO ने जारी की रिपोर्ट

आज सुबह शुरुआती कारोबार में 386.24 प्वाइंट की गिरावट के साथ खुला था सेंसेक्स
आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 386.24 प्वाइंट की गिरावट के साथ 37,282.18 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 120.85 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 11,011 के भाव पर खुला था.

दिल्ली, मुंबई और चेन्नई समेत देश के बड़े शहरों के सोने-चांदी के आज के रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें

आज किन शेयरों में रही तेजी-मंदी

आज कारोबार के अंत में इंडियाबुल्स हाउसिंग, इंडसइंड बैंक, अशोक लीलैंड, इंटरग्लोब एविएशन, श्रीराम ट्रांसपोर्ट, टाटा मोटर्स, जिंदल स्टील, बजाज फाइनेंस, केनरा बैंक, टाटा पावर, फेडरल बैंक, आरबीएल बैंक, एनएमडीसी, एलएंडटी फाइनेंस, ग्रासिम, अंबुजा सीमेंट्स, टीसीएस, नाल्को, मदरसनसुमी, भेल, यूपीएल, टेक महिंद्रा, पीवीआर, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, टाटा स्टील, टाटा केमिकल्स, एस्कार्ट्स, आईओसी, यूनाइटेड ब्रेवरीज, बंधन बैंक, इंफोसिस, अपोलो टायर्स, एसीसी, पीवीआर और पावर फाइनेंस गिरावट के साथ बंद हुए.

वहीं दूसरी ओर अपोलो हास्पिटल, गोदरेज कंज्यूमर, कोलगेट, वेदांता, भारती इंफ्राटेल, बर्जर पेंट्स, मेरिको, हिंदुस्तान युनिलीवर, डाबर इंडिया और अपोलो हास्पिटल मजबूती के साथ बंद हुए.

यह भी पढ़ें: कृषि विधेयकों से मंडियों के कारोबारियों को भविष्य की चिंता, शुल्क हटाने की मांग

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)

share market Stock Market News Indian Stock Market Share Market News Sensex Today शेयर मार्केट nifty share price लाइव शेयर मार्केट सेंसेक्स Markets Today लेटेस्ट रिलायंस इंडस्ट्रीज न्यूज Closing Bell वोडाफोन आइडिया शेयर प्राइस
Advertisment
Advertisment
Advertisment