Closing Bell 18 May 2020: शेयर बाजार को केंद्र की नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार द्वारा जारी किया गया राहत पैकेज आज पसंद नहीं आया. सोमवार को कारोबार के अंत में शेयर बाजार में भारी गिरावट के साथ कारोबार दर्ज किया गया. सोमवार को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 1,068.75 प्वाइंट की भारी गिरावट के साथ 30,028.98 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 313.60 प्वाइंट की गिरावट के साथ 8,823.25 के स्तर पर बंद हुआ.
यह भी पढ़ें: अर्थव्यवस्था पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम का दावा, सिर्फ 1.86 लाख करोड़ रुपये का है राहत पैकेज
आज 150.53 प्वाइंट बढ़कर खुला था सेंसेक्स
सोमवार (18 मई) को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 150.53 प्वाइंट की बढ़त के साथ 31,248.26 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 21.45 प्वाइंट की बढ़त के साथ 9,158.30 के भाव पर खुला था.
यह भी पढ़ें: अमेरिकी अर्थव्यवस्था में अगले साल के अंत तक सुधार आने लगेगा, फेडरल रिजर्व का बयान
किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
सोमवार (18 मई) को कारोबार के अंत में इंडसइंड बैंक, जी इंटरटेनमेंट, आयशर मोटर्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, एक्सिस बैंक, BPCL, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, मारूति सुजूकी, बजाज फाइनेंस, बजाज ऑटो, एसबीआई, कोल इंडिया, एचडीएफसी बैंक, हीरो मोटोकॉर्प, कोटक महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, अडानी पोर्ट्स, टाटा मोटर्स और ओएनजीसी गिरावट के साथ बंद हुए. वहीं दूसरी ओर सिप्ला, टीसीएस, भारती इंफ्राटेल, इंफोसिस और आईटीसी हरे निशान में बंद हुए.
यह भी पढ़ें: रिलायंस इंडस्ट्रीज का राइट इश्यू लेने के लिए शेयरधारक किस्तों में कर सकेंगे भुगतान
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)