Closing Bell 20 July 2020: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को कारोबार के अंत में शेयर बाजार (Share Market) में मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया गया. सोमवार (20 जुलाई 2020) को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 398.85 प्वाइंट की मजबूती के साथ 37,418.99 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 120.50 प्वाइंट की तेजी के साथ 11,022.20 के स्तर पर बंद हुआ.
यह भी पढ़ें: जानिए क्यों आपके पसंदीदा कैफे कॉफी डे ने 280 आउटलेट को कर दिया बंद, पढ़ें पूरी खबर
आज सुबह शुरुआती कारोबार में 388.89 प्वाइंट की मजबूती के साथ खुला था सेंसेक्स
सोमवार (20 जुलाई 2020) को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 388.89 प्वाइंट की मजबूती के साथ 37,409.03 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 97.75 प्वाइंट की मजबूती के साथ 10,999.45 के भाव पर खुला था.
दिल्ली, मुंबई और चेन्नई समेत देश के बड़े शहरों के सोने-चांदी के आज के रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें
किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
सोमवार (20 जुलाई 2020) को कारोबार के अंत में महिंद्रा एंड महिंद्रा, अडानी इंटरप्राइजेज, इंफो एज, इक्विटास होल्डिंग, ब्रिटानिया, विप्रो, इंफोसिस, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, यूपीएल, बजाज फिनसर्व, वोल्टास, मन्नपुरम फाइनेंस, हीरो मोटोकॉर्प, पिडिलाइट इंडस्ट्रीज, फेडरल बैंक, आरबीएल बैंक, एचडीएफसी बैंक, क्यूमिंस, भारती इंफ्राटेल, पीएनबी, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, टाटा केमिकल्स, मुथूट फाइनेंस, पीरामल इंटरप्राइजेज, टीवीएस मोटर, टाटा केमिकल्स, आयशर मोटर्स, भारती एयरटेल, डाबर इंडिया, एशियन पेंट्स, कोल इंडिया, एलएंडटी फाइनेंस, सीमेंस, अंबुजा सीमेंट्स मजबूती के साथ बंद हुए.
यह भी पढ़ें: कोरोना काल में मसालों के एक्सपोर्ट में 23 फीसदी की बढ़ोतरी, जून में 35.9 करोड़ डॉलर का निर्यात
वहीं दूसरी ओर सन फार्मा, ल्युपिन, ग्लेनमार्क, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, सिप्ला, नाल्को, इंटरग्लोब एविएशन, जी इंटरटेनमेंट, अरोबिंदो फार्मा, बैंक ऑफ बड़ौदा, बीपीसीएल, एनटीपीसी, भारत इलेक्ट्रिक, पेज इंडस्ट्रीज गिरावट के साथ बंद हुए.
यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस के चलते खुदरा व्यापारियों को 15.5 लाख करोड़ रुपये के कारोबार का नुकसान
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)