महंगाई दर के आंकड़ों से पहले सतर्क शेयर बाज़ार, लाल निशान में बंद सेंसेक्स-निफ्टी

मंहगाई दर (सीपीआई) आंकड़ें से पहले सोमवार का दिन शेयर बाज़ार के लिए कुछ निराशाजनक रहा। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने ही लाल निशान के साथ कारोबार समेटा।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
महंगाई दर के आंकड़ों से पहले सतर्क शेयर बाज़ार, लाल निशान में बंद सेंसेक्स-निफ्टी

शेयर बाज़ार (फाइल फोटो)

Advertisment

मंहगाई दर (सीपीआई) आंकड़ें से पहले सोमवार का दिन शेयर बाज़ार के लिए कुछ निराशाजनक रहा। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने ही लाल निशान में कारोबार समेटा।

सेंसेक्स दो कारोबारी सत्रों की तेज़ी को तोड़ते हुए सोमवार को 0.84 फीसदी की गिरावट के साथ 281 अंक नीचे 33,033.56 के स्तर पर बंद हुआ जबकि निफ्टी भी करीब 0.94 फीसदी की गिरावट के साथ 96.08 अंक नीचे 10,224.95 के स्तर पर बंद हुआ।

ब्रोकर्स ने कहा कि मैक्रोइकोनॉमी डेटा और सीपीआई आंकड़ों के जारी होने के पहले सतर्क कमाई के चलते बाज़ार में नकारात्मकता के चलते गिरावट दर्ज हुई है। 

जेपी इंफ्राटेक मामले में सुप्रीम कोर्ट की बढ़ी सख़्ती, कंपनी के निदेशकों से निजी संपत्ति की जानकारी मांगी

इससे पहले सेंसेक्स 33,397.41 के स्तर पर खुला था और इसने 33,417.30 स्तर तक की ऊंचाई हासिल की थी। इसके बाद यह लुढ़कता हुआ दिखाई दिया और 33,000 स्तर के नीचे (32,999.98) तक पहुंच गया। हालांकि बाद में यह 33,033.56 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं निफ्टी ने 10,334.15 और 10,216.25 के बीच ऊठा-पटक के बाद 10,224.95 के स्तर पर कारोबार समेटा ।

यह भी पढ़ें: 'टाइगर जिंदा है' का पैक-अप, सलमान खान ने शेयर किया 'रेस 3' का फर्स्ट लुक

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Source : News Nation Bureau

nifty sensex inflation rate
Advertisment
Advertisment
Advertisment