नई संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश कर रही थी. वहीं, दूसरी तरफ देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में शेयर बाजार इतिहास रचने की ओर आगे बढ़ रहा था. लेकिन जैसे ही वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण का बजट भाषण खत्म हुआ कि शेयर बाजार हिचकोले खाने लगा. कभी सेंसेक्स- निफ्टी ग्रीन जोन में आ जाता तो कभी रेड जोन में पहुंच जाता. यह कारवां कुछ देर तक चलता रहा. शेयर बाजार वक्त बीतने के साथ-साथ अपनी चाल बदलती रही. बाजार खुलते ही सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में जा पहुंचा. इसके बाद बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर जारी मिडकैप, बैंक निफ्टी और अन्य सेक्टर में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट भाषण के दौरान 30 सूचकांक वाला सेंसेक्स सवा 11 बजे के करीब 72 हजार के पार पहुंच गया. वहीं, निफ्टी 21,800 के आंकड़े को छू लिया. लेकिन 2.50 मिनट पर सेंसेक्स निचे आने लगा. अंतिम कारोबारी घंटों में शेयर बाजार लाल निशान में जा पहुंचा. सेंसेक्स 106.81 अंक (0.15%) टूटकर 71,645.30 पर कारोबर किया था. वहीं, निफ्टी 36.05 अंक (0.17%) की गिरावट के साथ 21,689.65 के स्तर पर बंद हुआ. इस दौरान ऑटो, बैंक, एफएमसीजी और पावर सेक्टर में म 0.3-0.8 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई, जबकि कैपिटल गुड्स, मेटल और रियल्टी इंडेक्स में लगभग एक प्रतिशत की गिरावट आई
इन शेयरों में जबरदस्त तेजी
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के टॉप 30 शेयरों में से 11 शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिली. हालांकि, 19 शेयरों में गिरावट रही. वहीं एनएसई के 1,083 शेयर हाई के साथ करोबार कर रहे थे. जबकि 1,349 स्टॉक्स में गिरावट दर्ज की गई . वहीं, 90 शेयरों में कोई बदलाव नहीं दिखा. एनएसई के 250 स्टॉक करीब एक साल में सबसे कम दर्ज हुई.
ये शेयर हुए धड़ाम
लार्ज कैप स्टॉक जुबिलैंट फुटवर्क के शेयर 3.46 फीसदी गिरकर 501 रुपये प्रति शेयर पर थे. वोल्टास 4.10 फीसदी गिरकर 1048 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया. ईस्कॉट शेयर आज 3.69 फीसदी गिरकर 2880 रुपये प्रति शेयर पर था. वहीं आईआरएफसी के शेयर में आज 3.40 फीसदी की गिरावट हुई. इंडिया सीमेंट के शेयर में 8 फीसदी की गिरावट हुई.
Source : News Nation Bureau