सेंसेक्स 600 अंक से अधिक की तेजी के साथ रिकॉर्ड ऊंचाई पर, निफ्टी 15,100 के पार

Sensex, Nifty, Gold Record High, Monday, February, सेंसेक्स, निफ्टी, सोमवार, बाजार झूमा, मुंबई

author-image
Nihar Saxena
New Update
Sensex

सोमवार को पहले दिन झूम उठा शेयर बाजार.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और एमएंडएम जैसे बड़े शेयरों में तेजी के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 600 अंक से अधिक चढ़कर सर्वकालिक उच्च स्तर ऊंचाई पर पहुंच गया. इस दौरान 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सूचकांक 668.36 अंक या 1.32 प्रतिशत बढ़कर 51.199.99 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. इसी तरह व्यापक एनएसई निफ्टी 192.55 अंक या 1.29 प्रतिशत बढ़कर 15,116.80 के अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया. सेंसेक्स में सबसे अधिक 10 प्रतिशत की तेजी महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) रही. इसके अलावा एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, एसबीआई और बजाज फाइनेंस बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे. दूसरी ओर एनटीपीसी और बजाज ऑटो लाल निशान में थे.

पिछले सत्र में सेंसेक्स 117.34 अंक या 0.23 प्रतिशत बढ़कर 50,731.63 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 28.60 अंक या 0.19 प्रतिशत की बढ़त के साथ 14,924.25 बंद हुआ. विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (एफपीआई) पूंजी बाजार में शुद्ध खरीदार थे और शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक उन्होंने शुक्रवार को सकल आधार पर 1,461.71 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. इस बीच वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.55 प्रतिशत बढ़कर 59.89 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था. बाजार के जानकार बताते हैं कि एशिया के अन्य बाजारों से भी मजबूत संकेत मिलने से भारतीय शेयर बाजार में रौनक बनी हुई है. उधर 100 से अधिक देसी कंपनियों के तिमाही वित्तीय नतीजे सोमवार को जारी होने वाले हैं जिनपर निवेशकों की निगाहें टिकी रहेंगी.

बीते सप्ताह सप्ताह के आखिरी सत्र में काफी उतार-चढ़ाव रहा जो इस सप्ताह भी देखने को मिल सकता है. हालांकि सप्ताह के दौरान जारी होने वाले प्रमुख आर्थिक आंकड़ों और विदेशी संकेतों पर निवेशकों की निगाहें टिकी रहेंगी, क्योंकि इनसे घरेलू शेयर बाजार की दिशा तय होगी. सप्ताह के आखिर में शुक्रवार को देश के औद्योगिक उत्पादन के दिसंबर महीने के आंकड़ों के साथ-साथ बीते महीने जनवरी की महंगाई के आंकड़े भी जारी होंगे. मगर, इससे पहले सप्ताह के आरंभ से ही कई प्रमुख घरेलू कंपनियों के चालू वित्तवर्ष की तीसरी तिमाही के वित्तीय नतीजे भी जारी होंगे. इन आंकड़ों का देश के शेयर बाजार पर असर देखने को मिलेगा. भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन के तिमाही वित्तीय नतीजे सोमवार को ही जारी होंगे और अगले दिन मंगलवार को अदाणी पोर्ट्स, बर्जर पेंट्स और टाटा स्टील जैसी प्रमुख कंपनियों के वित्तीय नतीजे आएंगे. बुधवार को गेल, हिंडाल्को, टाइटन व आइशर मोटर्स के वित्तीय नतीजे आने वाले हैं.

Source : News Nation Bureau

nifty sensex मुंबई Monday February सेंसेक्स सोमवार निफ्टी Gold Record High बाजार झूमा
Advertisment
Advertisment
Advertisment