शेयर बाज़ार में गुरुवार की तेज़ी शुक्रवार को भी जारी रही. शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाज़ार में हरे निशान में कारोबार होते हुए देखा गया. BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 100 अंक बढ़कर 38,600 के पार खुला. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी में करीब 50 अंक की बढ़त के साथ 11,600 के स्तर के पार कारोबार दर्ज किया गया. F&O के अप्रैल सीरीज में काफी तेज़ शुरुआत देखने को मिली है.
हफ्ते के आखिरी सत्र में वोडाफोन-आइडिया के शेयर में करीब 14% का उछाल देखने को मिला है. इंडियाबुल्स हाउसिंग, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC), हिंडाल्को, विप्रो (Wipro), टेक महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, BPCL, वोडाफोन आइडिया, जेट एयरवेज, पीईसी (PEC), आरईसी (REC) के शेयरों में हरे निशान में कारोबार होते हुए देखा गया. दूसरी तरफ कारोबार के शुरुआत में एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, आयशर मोटर्स, एसबीआई लाइफ और मदरसन सुमी में गिरावट के साथ कारोबार हुआ.
Source : News Nation Bureau