Sensex Open Today 1 April 2021: वीकली एक्सपायरी के दिन यानि गुरुवार को शुरुआती कारोबार में शेयर मार्केट (Share Market) में मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 359.38 प्वाइंट की मजबूती के साथ 49,868.53 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 107.7 प्वाइंट की मजबूती के साथ 14,798.40 के भाव पर खुला है. बुधवार को घरेलू शेयर बाजार में मुनाफावसूली हावी होने के कारण भारी गिरावट दर्ज की गई थी. बुधवार को सेंसेक्स बीते सत्र से 627 अंक टूटकर 49,509 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 154 अंक फिसलकर 14,691 पर ठहरा था.
यह भी पढ़ें: Gold Silver Rate Today 1 April 2021: सोने-चांदी में आज निवेश का मौका?, क्या करें निवेशक, जानिए यहां
बुधवार को 627.43 प्वाइंट लुढ़ककर बंद हुआ था सेंसेक्स
बीते सत्र में वित्तीय, बैंकिंग, पावर और टेलीकॉम सेक्टरों के शेयरों में बिकवाली का दबाव बना रहा था. बुधवार को सेंसेक्स बीते सत्र से 627.43 अंकों यानी 1.25 फीसदी की गिरावट के साथ 49,509.15 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी बीते सत्र से 154.40 अंकों यानी 1.04 फीसदी की गिरावट के साथ 14,690.70 पर बंद हुआ था. बाजार के जानकारों ने बताया कि बीते सत्र में आई भारी उछाल के बाद मुनाफावसूली दबाव रहा जिससे प्रमुख वित्तीय और बैंकिंग सेक्टरों के शेयरों में बिकवाली रही थी.
बुधवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से 87.46 अंकों की कमजोरी के साथ 50,049.12 पर खुला था और दिनभर कारोबार के दौरान 49,442.50 तक टूटा, जबकि इस दौरान सेंसेक्स का ऊपरी स्तर 50,050.32 रहा था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 33.25 अंकों की गिरावट के साथ 14,811.85 पर खुला था और दिनभर के कारोबार के दौरान 14,670.25 तक फिसला, जबकि इस दौरान निफ्टी का ऊपरी स्तर 14,813.75 रहा था.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान ने भारत से कॉटन और सूती धागे के इंपोर्ट की दी इजाजत
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)
-इनपुट आईएएनएस
HIGHLIGHTS
- सेंसेक्स (Sensex) 359.38 प्वाइंट की मजबूती के साथ 49,868.53 के स्तर पर खुला
- निफ्टी (Nifty) 107.7 प्वाइंट की मजबूती के साथ 14,798.40 के भाव पर खुला