Sensex Open Today 1 Dec 2020: मंगलवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार (Share Market) में मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 286.11 प्वाइंट की मजबूती के साथ 44,435.83 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 93.25 प्वाइंट की मजबूती के साथ 13,062.20 के भाव पर खुला है.
यह भी पढ़ें: पेट्रोल-डीजल के दाम में लगातार दूसरे दिन कोई बदलाव नहीं, देखें ताजा रेट लिस्ट
शुक्रवार को 110.02 प्वाइंट की गिरावट के साथ बंद हुआ था सेंसेक्स
पिछले हफ्ते शुक्रवार (27 नवंबर 2020) को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 110.02 प्वाइंट की गिरावट के साथ 44,149.72 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 18.05 प्वाइंट की गिरावट के साथ 12,968.95 के स्तर पर बंद हुआ था.
किन शेयरों में हो रहा है तेजी और मंदी के साथ कारोबार
आज शुरुआती कारोबार में एसीसी, श्री सीमेंट्स, बालकृष्ण इंडस्ट्रीज, अंबुजा सीमेंट्स, डीएलएफ, हेवेल्स इंडिया, गोदरेज प्रॉपर्टीज, इंफोसिस, सन फार्मा, आईसीआईसीआई लोंबार्ड, पीरामल इंटरप्राइजेज, हिंडाल्को, बंधन बैंक, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, भारती इंफ्राटेल, बजाज ऑटो, इंडसइंड बैंक, अपोलो हॉस्पिटल, बायोकॉन, एमआरएफ, ग्लेनमार्क, यूनाइटेड स्प्रिट्स और पेट्रोनेट एलएनजी में मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है.
वहीं दूसरी ओर एल एंड टी फाइनेंस, एस्कॉर्ट्स, नेस्ले, जीएमआर इंफ्रा, अमारा राजा बैट्री, चोलामंडलम, महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल, बाटा इंडिया, क्यूमिंस में गिरावट के साथ कारोबार होते हुए देखा जा रहा है.
यह भी पढ़ें: सोने-चांदी में बिकवाली करें या खरीदारी, जानें जानकारों की राय
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)