Sensex Open Today 1 March 2021: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानि सोमवार को शुरुआती कारोबार में शेयर मार्केट (Share Market) में जोरदार रिकवरी के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 647.72 प्वाइंट की मजबूती के साथ 49,747.71 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 173.35 प्वाइंट की मजबूती के साथ 14,702.50 के भाव पर खुला है. बता दें कि विदेशी बाजार से मिले निराशाजनक संकेतों से शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में भारी बिकवाली रही जिससे दलाल स्ट्रीट पर कोहराम का आलम बना रहा. सेंसेक्स 1939 अंक लुढ़ककर 49,100 के करीब ठहरा था और निफ्टी 568 अंकों से ज्यादा की टूटकर 14,529 पर ठहरा.
यह भी पढ़ें: सोना-चांदी आज महंगा होगा या सस्ता, जानिए दिग्गज जानकारों की राय
पिछले हफ्ते शुक्रवार को 1,939.32 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ था सेंसेक्स
शुक्रवार को वैश्विक बाजारों में आई बिकवाली से घरेलू शेयर बाजार में निराशाजनक माहौल बना रहा. जानकार बताते हैं कि सीरिया पर अमेरिकी एयर स्ट्राइक की रिपोर्ट के बाद दुनियाभर के बाजारों में चौतरफा बिकवाली आई जिसका असर भारतीय शेयर पर भी रहा था. सेंसेक्स बीते सत्र से 1939.32 अंकों यानी 3.80 फीसदी की गिरावट के साथ 49,099.99 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 568.20 अंकों यानी 3.76 फीसदी की गिरावट के साथ 14,529.15 पर बंद हुआ था.
किन शेयरों में हो रहा है तेजी और मंदी के साथ कारोबार
आज शुरुआती कारोबार में अशोकलीलेंड, एशियन पेंट्स, अपोलो टायर्स, अडानी इंटरप्राइजेज, अंबुजा सीमेंट्स, एसीसी, अडानी पोर्ट्स, अमारा राजा बैट्री में मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है.
वहीं दूसरी ओर बैंक ऑफ बड़ौदा, अरोबिंदो फार्मा, बजाज ऑटो और आरती इंडस्ट्रीज में कमजोरी के साथ कारोबार हो रहा है.
यह भी पढ़ें: जीएसटी रिटर्न दाखिल करने की समय सीमा 31 मार्च तक बढ़ी
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें) (इनपुट आईएएनएस)
HIGHLIGHTS
- सेंसेक्स (Sensex) 647.72 प्वाइंट की मजबूती के साथ 49,747.71 के स्तर पर खुला
- निफ्टी (Nifty) 173.35 प्वाइंट की मजबूती के साथ 14,702.50 के भाव पर खुला
Source : News Nation Bureau