Sensex Open Today 10 Aug 2020: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानि सोमवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार (Share Market) में मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है. सोमवार (10 अगस्त 2020) को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 127.85 प्वाइंट की मजबूती के साथ 38,168.42 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 56.2 प्वाइंट की मजबूती के साथ 11,270.25 के भाव पर खुला है. फिलहाल सेंसेक्स में करीब 250 प्वाइंट और निफ्टी में करीब 78 प्वाइंट की तेजी देखने को मिल रही है.
यह भी पढ़ें: चीन के खिलाफ उग्र हुए कारोबारी, शुरू किया चीन भारत छोड़ो अभियान
बीते सत्र में 15.12 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ था सेंसेक्स
शुक्रवार को सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले महज 15.12 अंकों की बढ़त के साथ 38,040.57 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 13.90 चढ़कर 11,214.05 पर बंद हुआ था. शुक्रवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 74.38 अंकों की गिरावट के साथ 37,951.07 पर खुला था और दिनभर के कारोबार के दौरान 37,787.38 तक फिसला, जबकि इसका ऊपरी स्तर 38,109.68 रहा था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र से 13.50 अंकों की कमजोरी के साथ 11,186.65 पर खुला था और 11,231.90 तक चढ़ा, जबकि दिनभर के कारोबार के दौरान निफ्टी का निचला स्तर 11,142.05 रहा था.
किन शेयरों में हो रही है मंदी और तेजी
सोमवार (10 अगस्त 2020) को शुरुआती कारोबार में डिवीस लैब्स, भारत इलेक्ट्रिक, सिप्ला, भेल, भारत फोर्ज, लार्सन, अरोबिंदो फार्मा, आरईसी, अपोलो हास्पिटल, श्री सीमेंट्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अशोक लीलेंड, बजाज फाइनेंस, पावर फाइनेंस, पीरामल इंटरप्राइजेज, इंडियाबुल्स हाउसिंग, कोटक महिंद्रा, सन फार्मा, हेवेल्स इंडिया, चोलामंडलम, एचडीएफसी, एसबीआई, ल्युपिन, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल, बैंक ऑफ बड़ौदा, पीएनबी, बजाज फिनसर्व, एनटीपीसी, डॉ रेड्डीज लैब्स, टोरेंट फार्मा, केडिला हेल्थ, इंडसइंड बैंक, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, एचडीएफसी लाइफ और डीएलएफ में मजबूती के साथ कारोबार होते हुए देखा जा रहा है.
यह भी पढ़ें: आम आदमी को झटका, बारिश की वजह से सब्जियों की सप्लाई घटी, आसमान पर पहुंची कीमतें
वहीं दूसरी ओर कंटेनर कॉर्पोरेशन, महानगर गैस, टोरेंट पावर, सीमेंस, बाटा इंडिया, आरबीएल बैंक, रेमको सीमेंट्स, माइंड ट्री, जिंदल स्टील, टाटा स्टील, मारूति सुजूकी, वेदांता, कोलगेट, सेल, बीपीसीएल, बर्जर पेंट्स, नेस्ले, मेरिको, जी इंटरटेनमेंट, जेएसडब्ल्यू स्टील, एचसीएल टेक, वोल्टास, भारती इंफ्राटेल, महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल, यूनाइटेड ब्रेवरीज और गेल में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है.
यह भी पढ़ें: Gold Price Today: सोने-चांदी में आज उठापटक की आशंका, देखें बेहतरीन ट्रेडिंग कॉल्स
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)