Sensex Open Today 10 Dec 2020: वीकली एक्सपायरी के दिन गुरुवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार (Share Market) में कमजोरी के साथ कारोबार हो रहा है. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 104.08 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 45,999.42 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 40.6 प्वाइंट की नरमी के साथ 13,488.50 के भाव पर खुला है.
यह भी पढ़ें: मोदी सरकार IRCTC में बेचेगी 20 फीसदी हिस्सेदारी, 1,367 रुपये न्यूनतम दाम तय
बीते सत्र में 494.99 प्वाइंट की तेजी के साथ बंद हुआ था सेंसेक्स
बुधवार को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 494.99 प्वाइंट की तेजी के साथ 46,103.50 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 136.15 प्वाइंट की मजबूती के साथ 13,529.10 के स्तर पर बंद हुआ था. कारोबार के दौरान आज सेंसेक्स और निफ्टी ने क्रमश: 46,164.10 और 13,548.90 की रिकॉर्ड ऊंचाई को छू लिया था.
किन शेयरों में हो रहा है तेजी और मंदी के साथ कारोबार
आज शुरुआती कारोबार में यूपीएल, आरईसी, पावर फाइनेंस, केनरा बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, भारत इलेक्ट्रिक, पेट्रोनेट एलएनजी, टाटा स्टील, एसीसी, अंबुजा सीमेंट्स, बैंक ऑफ बड़ौदा, जी इंटरटेनमेंट, सेल, भारती इंफ्राटेल, आईओसी, मुथूट फाइनेंस, डीएलएफ, इंफोसिस, माइंडट्री, एनएमडीसी और श्रीराम ट्रांसपोर्ट में कमजोरी के साथ कारोबार हो रहा है.
यह भी पढ़ें: MCX पर सोने-चांदी में ट्रेडर्स आज क्या बनाएं रणनीति, जानिए यहां
वहीं दूसरी ओर इंफो एज, अरोबिंदो फार्मा, वोडाफोन आइडिया, बंधन बैंक, मारूति सुजूकी, केडिला हेल्थ, आरबीएल बैंक, टोरेंट फार्मा, बायोकॉन, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, क्यूमिंस, इंटरग्लोब एविएशन, डाबर इंडिया, डिवीस लैब्स, जुबलिएंट फूड और डिवीस लैब्स में मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: EPFO सब्सक्राइबर्स को मिलने वाले ब्याज को लेकर हो सकता है बड़ा फैसला
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)