Sensex Open Today 11 Dec 2020: हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र यानि शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार (Share Market) में मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 100.44 प्वाइंट की मजबूती के साथ 46,060.32 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 34 प्वाइंट की मजबूती के साथ 13,512.30 के भाव पर खुला है.
यह भी पढ़ें: एयर इंडिया विनिवेश: सफल बोलीदाताओं को सूचना देने की तिथि 5 जनवरी तक बढ़ी
गुरुवार को 143.62 अंक गिरकर बंद हुआ था सेंसेक्स
बीएसई सेंसेक्स में पांच दिन से जारी तेजी का सिलसिला गुरुवार को टूट गया था और यह करीब 144 अंक गिरकर बंद हुआ था. बीएसई का 30 कंपनियों के शेयर का सूचकांक सेंसेक्स पांच दिन की तेजी के सिलसिले को तोड़ते हुए नरमी के रुख के साथ खुला और दिनभर कारोबार के दौरान निचले बना रहा था. अंत में यह 143.62 अंक यानी 0.31 प्रतिशत गिरकर 45,959.88 अंक पर बंद हुआ था. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के सूचकांक निफ्टी में पिछले सात दिन की बढ़त थम गयी थी और यह 50.80 अंक यानी 0.38 प्रतिशत घटकर 13,478.30 अंक पर बंद हुआ था.
किन शेयरों में हो रहा है तेजी और मंदी के साथ कारोबार
शुरुआती कारोबार में ओएनजीसी, केनरा बैंक, आईओसी, गेल, पीएनबी, टीवीएस मोटर, अपोलो टायर्स, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, यूपीएल, बंधन बैंक, इंडियाबुल्स हाउसिंग, एनटीपीसी, श्रीराम ट्रांसपोर्ट, महानगर गैस, वेदांता, बैंक ऑफ बड़ौदा, एल एंड टी फाइनेंस, इंफो एज, सेल, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, महानगर गैस और मेरिको में मजबूती दर्ज की जा रही है.
यह भी पढ़ें: Gold Rate Today: सोने-चांदी में आज निवेश का मौका, जानिए बेहतरीन ट्रेडिंग कॉल्स
वहीं दूसरी ओर गोदरेज प्रॉपर्टीज, बर्जर पेंट्स, डीएलएफ, नेस्ले, टोरेंट फार्मा, इंफोसिस, आयशर मोटर्स, एशियन पेंट्स, टाटा मोटर्स, अडानी पोर्ट्स, टाटा केमिकल्स, श्री सीमेंट्स, भारती इंफ्राटेल, डिवीस लैब्स, बायोकॉन, बालकृष्ण इंडस्ट्रीज, मारूति सुजूकी, ग्रासिम, एसीसी, एक्सिस बैंक, हीरो मोटोकॉर्प में कमजोरी के साथ कारोबार होते हुए देखा जा रहा है.
यह भी पढ़ें: मोदी सरकार IRCTC में बेचेगी 20 फीसदी हिस्सेदारी, 1,367 रुपये न्यूनतम दाम तय
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)