Sensex Open Today 11 Feb 2020: शेयर बाजार में जोरदार गिरावट, सेंसेक्स 350 प्वाइंट से ज्यादा लुढ़का

Sensex Open Today 11 Feb 2020: मंगलवार को BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 203.77 प्वाइंट की जोरदार तेजी के साथ 41,183.39 के स्तर पर खुला है.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
Sensex Open Today 11 Feb 2020: शेयर बाजार में जोरदार गिरावट, सेंसेक्स 350 प्वाइंट से ज्यादा लुढ़का

Sensex Open Today 11 Feb 2020( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

Sensex Open Today 11 Feb 2020: सोमवार की गिरावट के बाद आज यानि मंगलवार (11 फरवरी 2020) को BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 203.77 प्वाइंट की जोरदार तेजी के साथ 41,183.39 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 76.9 प्वाइंट की मजबूती के साथ 12,108.40 के स्तर पर खुला है. फिलहाल सेंसेक्स में 350 प्वाइंट से ज्यादा की तेजी दर्ज की जा रही है. वहीं निफ्टी भी 100 प्वाइंट से ज्यादा बढ़ गया है.

यह भी पढ़ें: Rupee Open Today 11 Feb: अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूत, 5 पैसे बढ़कर खुला भाव

बीते सत्र में सेंसेक्स, निफ्टी गिरावट के साथ हुआ था बंद
प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 162.23 अंकों की गिरावट के साथ 40,979.62 पर और निफ्टी 66.85 अंकों की गिरावट के साथ 12,031.50 पर बंद हुआ. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 24.87 अंकों की तेजी के साथ 41,166.72 पर खुला और 162.23 अंकों या 0.39 फीसदी की गिरावट के साथ 40,979.62 पर बंद हुआ. बीते सत्र में दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 41,172.06 के ऊपरी स्तर और 40,798.98 के निचले स्तर को छुआ था.

यह भी पढ़ें: Gold Rate Today: MCX पर सोना और चांदी में आज क्या करें निवेशक, देखें टॉप ट्रेडिंग कॉल्स

किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
मंगलवार (11 फरवरी) को शुरुआती कारोबार में गेल, टाटा मोटर्स, हिंडाल्को, अल्ट्राटेक सीमेंट, भारती इंफ्राटेल, टाटा स्टील, NTPC, SBI, ICICI बैंक, ब्रिटानिया, NTPC, अदानी पोर्ट्स, इंडसइंड बैंक, रिलायंस, मारूति सुजूकी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आयशर मोटर्स, ONGC और HDFC बैंक में मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है. दूसरी ओर कारोबार की शुरुआत में जी इंटरटेनमेंट, ग्रासिम, यस बैंक, टेक महिंद्रा और यूपीएल में कमजोरी के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: Petrol Rate Today: आम आदमी के लिए खुशखबरी, 6 दिन में 1 रुपये से ज्यादा सस्ता हो गया पेट्रोल-डीजल

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)

Stock market share market Sensex Open Today sensex news Sensex Bse
Advertisment
Advertisment
Advertisment