Sensex Open Today 12 Nov 2020: शुरुआती कारोबार में शेयर मार्केट (Share Market) में कमजोरी के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है. शुरुआती कारोबार में आज BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 301.78 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 43,291.89 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 47 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 12,702.15 के भाव पर खुला है.
यह भी पढ़ें: वैक्सीन 90 फीसदी कारगर बताने वाले दिन ही Pfizer के CEO ने बेचे शेयर
बुधवार को 316.02 प्वाइंट की मजबूती के साथ बंद हुआ था सेंसेक्स
बुधवार को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 316.02 प्वाइंट की मजबूती के साथ 43,593.67 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 118.05 प्वाइंट की मजबूती के साथ 12,749.15 के स्तर पर बंद हुआ था. बीते सत्र में सेंसेक्स ने 43,708.47 और निफ्टी ने 12,769.75 की रिकॉर्ड ऊंचाई को छू लिया था.
किन शेयरों में हो रहा है तेजी और मंदी के साथ कारोबार
आज शुरुआती कारोबार में कोल इंडिया, एचडीएफसी, अपोलो हॉस्पिटल, श्रीराम ट्रांसपोर्ट, यूनाइटेड स्प्रिट्स, इंडसइंड बैंक, कोटक महिंद्रा, बंधन बैंक, एसबीआई, बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक, आरईसी, एक्सिस बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, फेडरल बैंक, डीएलएफ, पीवीआर, एनटीपीसी, बैंक ऑफ बड़ौदा, आईजीएल, टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, केनरा बैंक और एचडीएफसी लाइफ में कमजोरी के साथ कारोबार हो रहा है.
यह भी पढ़ें: Gold Rate Today: मौजूदा भाव पर सोने-चांदी में क्या करें निवेशक, जानें आज की रणनीति
वहीं दूसरी ओर अरोबिंदो फार्मा, इंडियाबुल्स हाउसिंग, बालकृष्ण इंडस्ट्रीज, महिंद्रा एंड महिंद्रा, जुबलिएंट फूड, माइंडट्री, अडानी इंटरप्राइजेज, इंफो एज, महानगर गैस, इंफोसिस, केडिला हेल्थ, बाटा इंडिया, श्री सीमेंट्स, एक्साइड इंडस्ट्रीज, टेक महिंद्रा, डिवीस लैब्स, हिंडाल्को, ग्लेनमार्क और सन फार्मा में मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: मोदी सरकार ने इन 10 सेक्टर को उबारने के लिए PLI स्कीम को दी मंजूरी
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)