Sensex Open Today 12 Oct 2020: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानि सोमवार को शुरुआती कारोबार में शेयर मार्केट (Share Market) में मजबूती के साथ कारोबार होते हुए देखा जा रहा है. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 207.46 प्वाइंट की मजबूती के साथ 40,716.95 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 59.35 प्वाइंट की मजबूती के साथ 11,973.55 के भाव पर खुला है.
यह भी पढ़ें: Gold Rate Today: जानकार जता रहे हैं सोने-चांदी में गिरावट पर खरीदारी का अनुमान
पिछले हफ्ते शुक्रवार को 326.82 अंक की मजबूती के साथ बंद हुआ था सेंसेक्स
पिछले हफ्ते शुक्रवार को सेंसेक्स पिछले सत्र से 326.82 अंक यानी 0.81 की बढ़त के साथ 40,509.49 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी बीते सत्र से 79.60 अंकों यानी 0.67 फीसदी की तेजी के साथ 11,914.20 पर बंद हुआ था. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 43.58 अंकों की तेजी के साथ 40,226.25 पर खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान 40,585.36 तक उछला, जबकि सेंसेक्स का निचला स्तर 40,066.54 रहा था.
किन शेयरों में हो रही है तेजी और मंदी
आज शुरुआती कारोबार में आईटीसी, अडानी इंटरप्राइजेज, एसबीआई, एक्सिस बैंक, हिंडाल्को, इंडियाबुल्स हाउसिंग, एचडीएफसी, फेडरल बैंक, बजाज फाइनेंस, यूनाइटेड स्प्रिट्स, आरबीएल बैंक, कंटेनर कॉर्पोरेशन, मुथूट फाइनेंस, पेट्रोनेट एलएनजी, एनटीपीसी, केनरा बैंक, पावर ग्रि़ड कॉर्पोरेशन, बजाज फाइनेंस, कोटक महिंद्रा, डीएलएफ, लार्सन, पावपर फाइनेंस और सेल में मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है.
यह भी पढ़ें: हिमाचल में हुई आलू की बंपर फसल, लेकिन दाम भी पिछले साल से ज्यादा
वहीं दूसरी ओर वेदांता, जी इंटरटेनमेंट, मदरसनसुमी, आईजीएल, बायोकॉन, वोडाफोन आइडिया, बजाज ऑटो, यूनाइटेड ब्रेवरीज, हीरो मोटोकॉर्प, महानगर गैस, टाटा मोटर्स, केडिला हेल्थ, अशोक लीलेंड, गेल, डिवीस लैब्स, रेमको सीमेंट्स, अपोलो टायर्स, इंटरग्लोब एविएशन, ब्रिटानिया, डाबर इंडिया, वोल्टास और सीमेंस में कमजोरी के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: आम आदमी को दालों की महंगाई से जल्द मिलेगी राहत, जानिए कैसे
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)