Sensex Open Today 13 Jan 2021: बुधवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार (Share Market) में मजबूती के साथ कारोबार होते हुए देखा जा रहा है. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 246.82 प्वाइंट की मजबूती के साथ 49,763.93 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 76.35 प्वाइंट की मजबूती के साथ 14,639.80 के भाव पर खुला है. आज के कारोबार में सेंसेक्स ने 49,776.29 और निफ्टी ने 14,645.80 रिकॉर्ड ऊंचाई को छू लिया.
यह भी पढ़ें: Gold Price Today: आज के कारोबार में सोने-चांदी में क्या करें निवेशक, जानिए यहां
बीते सत्र में 247.79 अंक की मजबूती के साथ बंद हुआ था सेंसेक्स
मंगलवार को सेंसेक्स 49,569.14 की नई ऊंचाई को छूने के बाद बीते सत्र से 247.79 अंकों यानी 0.50 फीसदी की तेजी के साथ 49,517.11 पर बंद हुआ था. वहीं, निफ्टी 14,590.65 की ऐतिहासिक ऊंचाई को छूने के बाद बीते सत्र से 78.70 अंकों यानी 0.54 फीसदी की तेजी के साथ 14,563.45 पर बंद हुआ था.
किन शेयरों में हो रहा है तेजी और मंदी के साथ कारोबार
शुरुआती कारोबार में भेल, भारती एयरटेल, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, बैंक ऑफ बड़ौदा, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल, ओएनजीसी, भारत फोर्ज, एसबीआई, इंडियाबुल्स हाउसिंग, डीएलएफ, केनरा बैंक, जिंदल स्टील, पीवीआर, एलएंडटी फाइनेंस, पीरामल इंटरप्राइजेज, बीपीसीएल और मैक्स फाइनेंशियल में मजबूती के साथ कारोबार होते हुए देखा जा रहा है.
यह भी पढ़ें: 'गलत' आईटीसी के दावे को लेकर डीजीजीआई ने Amazon को जारी किया नोटिस
वहीं दूसरी ओर बंधन बैंक, टाइटन कंपनी, बायोकॉन, कोटक महिंद्रा, पेज इंडस्ट्रीज, टीसीएस, एचसीएल टेक, अंबुजा सीमेंट्स, ब्रिटानिया, श्री सीमेंट्स, डॉ रेड्डीज लैब्स, इंफो एज, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक और आईजीएल में हरे निशान में कारोबार दर्ज किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: समय पर आयकर न भरने वालों को CBDT की चेतावनी, कहा- देना होगा जुर्माना
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)