Sensex Open Today 14 Jan 2021: वीकली एक्सपायरी के दिन यानि गुरुवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार (Share Market) में हल्की नरमी के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 59.49 प्वाइंट की नरमी के साथ 49,432.83 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 14.8 प्वाइंट की नरमी के साथ 14,550.05 के भाव पर खुला है.
यह भी पढ़ें: सोने-चांदी में आज तेजी का अनुमान लगा रहे हैं जानकार, जानिए टॉप ट्रेडिंग कॉल्स
बीते सत्र में 24.79 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ था सेंसेक्स
सेंसेक्स बीते सत्र से 24.79 अंकों की गिरावट के साथ 49,492.32 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 1.40 अंकों की बढ़त के साथ 14,564.85 पर बंद हुआ था. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 246.82 अंकों की तेजी के साथ 49,763.93 पर खुला था और दिनभर के कारोबार के दौरान 49,795.19 तक उछला, जबकि इसका निचला स्तर 49,073.85 रहा था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र से 76.35 अंकों की तेजी के साथ 14,639.80 पर खुला और 14,653.35 तक चढ़ा, जबकि निचला स्तर 14,435.70 रहा था.
किन शेयरों में हो रहा है तेजी और मंदी के साथ कारोबार
शुरुआती कारोबार में सेल, विप्रो, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, एशियन पेंट्स, जिंदल स्टील, वेदांता, भारती एयरटेल, टाटा मोटर्स, एक्सिस बैंक, पिडिलाइट इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील, बजाज फिनसर्व, जुबलिएंट फूड, बजाज फाइनेंस और सीमेंस में नरमी के साथ कारोबार हो रहा है.
वहीं दूसरी ओर भारत इलेक्ट्रिक, इंडसइंड बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, आईजीएल, सन टीवी नेटवर्क, आईटीसी, एचपीसीएल, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, यूपीएल, एलएंडटी फाइनेंस, आईओसी, गेल, बजाज ऑटो, आरबीएल बैंक, वोल्टास, अंबुजा सीमेंट्स, ओएनजीसी और आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल में हरे निशान में कारोबार होते हुए देखा जा रहा है.
यह भी पढ़ें: शेयर मार्केट में पैसा कमाने का सुनहरा मौका, अगले हफ्ते आएगा IRFC का IPO
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)