Sensex Open Today 13 Nov 2020: शुरुआती कारोबार में शेयर मार्केट (Share Market) में कमजोरी के साथ कारोबार होते हुए देखा जा रहा है. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 58.27 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 43,298.92 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 31.1 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 12,659.70 के भाव पर खुला है. फिलहाल सेंसेक्स में करीब 200 प्वाइंट की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है. वहीं निफ्टी में करीब 60 प्वाइंट की कमजोरी दर्ज की जा रही है.
यह भी पढ़ें: धनतेरस पर बाजारों में लौटी रौनक, ऊंचे दाम पर सोने-चांदी की खरीद पर पड़ सकता है असर
वीकली एक्सपायरी पर 236.48 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ सेंसेक्स
गुरुवार को देश के शेयर बाजार में लगातार आठ सत्रों से जारी तेजी पर ब्रेक लग गया. प्रमुख संवेदी सूचकांक करीब आधे फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए. सेंसेक्स बीते सत्र से 236.48 अंक यानी 0.54 फीसदी फिसलकर 43,357.19 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 58.35 अंकों यानी 0.46 फीसदी टूटकर 12,690.80 पर बंद हुआ था.
किन शेयरों में हो रहा है तेजी और मंदी के साथ कारोबार
आज शुरुआती कारोबार में आरईसी, सन टीवी नेटवर्क, इंडसइंड बैंक, आरबीएल बैंक, बंधन बैंक, लार्सन, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, एक्सिस बैंक, एसबीआई, फेडरल बैंक, सेल, पावर फाइनेंस, एचडीएफसी, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस और टाटा मोटर्स में गिरावट के साथ कारोबार होते हुए देखा जा रहा है.
यह भी पढ़ें: Dhanteras 2020: धनतेरस पर ज्वैलर्स को पिछले साल से 20 फीसदी ज्यादा लिवाली की उम्मीद
वहीं दूसरी ओर जुबलिएंट फूड, अपोलो हॉस्पिटल, आयशर मोटर्स, गोदरेज प्रॉपर्टीज, पेट्रोनेट एलएनजी, इंडियाबुल्स हाउसिंग, आईजीएल, बायोकॉन, टाइटन कंपनी, केडिला हेल्थ, डिवीस लैब्स, ग्रासिम, रिलायंस, हीरो मोटोकॉर्प, सन फार्मा, एशियन पेंट्स और डॉ रेड्डीज लैब्स में मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: आम आदमी को बड़ा झटका, अक्टूबर में खुदरा महंगाई साढ़े 6 साल की ऊंचाई पर
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)