Sensex Open Today 14 Dec 2020: हफ्ते के पहले कारोबारी सत्र यानि सोमवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार (Share Market) में मजबूती के साथ कारोबार होते हुए देखा जा रहा है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स ने रिकॉर्ड ऊंचाई को छू लिया. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 185.69 प्वाइंट की मजबूती के साथ 46,284.70 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 57.6 प्वाइंट की मजबूती के साथ 13,571.45 के भाव पर खुला है.
यह भी पढ़ें: Gold Rate Today: सोने-चांदी में आज तेजी के आसार, जानिए टॉप ट्रेडिंग कॉल्स
बीते सत्र में 139.13 अंक की तेजी के साथ 46,099.01 पर बंद हुआ था सेंसेक्स
सेंसेक्स बीते सत्र से 139.13 अंकों यानी 0.30 फीसदी की तेजी के साथ 46,099.01 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 35.55 अंकों यानी 0.26 फीसदी की बढ़त के साथ 13,513.85 पर बंद हुआ था. पिछले हफ्ते शुक्रवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र के मुकाबले 100.44 अंकों की तेजी के साथ 46,060.32 पर खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान 46,309.63 तक चढ़ा, जोकि अब तक का रिकॉर्ड स्तर है ,जबकि निचला स्तर 45,706.22 रहा था. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 34 अंकों की बढ़त के साथ 13,512.30 खुला और 13,579.35 तक उछला, जबकि दिनभर के कारोबार के दौरान इसका निचला स्तर 13,402.85 रहा था.
किन शेयरों में हो रहा है तेजी और मंदी के साथ कारोबार
शुरुआती कारोबार में सिप्ला, एनएमडीसी, कोल इंडिया, सेल, ओएनजीसी, फेडरल बैंक, मदरसनसुमी, बैंक ऑफ बड़ौदा, जिंदल स्टील, पीएनबी, सन टीवी नेटवर्क, एलआईसी हाइसिंग फाइनेंस, लार्सन, इंडियाबुल्स हाउसिंग, क्यूमिंस, ग्रासिम, नाल्को, पावर फाइनेंस, मुथुट फाइनेंस, जी इंटरटेनमेंट, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एनटीपीसी, ब्रिटानिया, टाटा स्टील, महानगर गैस और ग्लेनमार्क में मजबूती देखने को मिल रही है.
यह भी पढ़ें: मोदी सरकार के नए कानून से शिकायत के 24 घंटे में मिला किसानों को न्याय, धान खरीदने को तैयार कंपनी
वहीं दूसरी ओर एस्कॉर्ट्स, आयशर मोटर्स, डीएलएफ, इंफो एज, इंटरग्लोब एविएशन, मैक्स फाइनेंशियल, डीएलएफ, अपोलो टायर्स, भारत फोर्ज, गोदरेज प्रॉपर्टीज, बंधन बैंक, टेक महिंद्रा, पीरामल इंटरप्राइजेज और एचडीएफसी लाइफ में कमजोरी के साथ कारोबार हो रहा है.
यह भी पढ़ें: सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से आठ कंपनियों का Market Cap 1.53 लाख करोड़ बढ़ा
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)