Sensex Open Today 14 May 2021: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार (Share Market) में मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 208.13 प्वाइंट की मजबूती के साथ 48,898.93 स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 52.9 प्वाइंट की मजबूती के साथ 14,749.40 के स्तर पर खुला है. बता दें कि विदेशी बाजार में कमजोर संकेत की वजह से 12 मई को शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई थी. बुधवार को सेंसेक्स 471 अंक गिरकर 48,690.80 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 154.25 अंक गिरकर 14,696.50 के स्तर पर बंद हुआ था.
बीते सत्र में निफ्टी पर सूचीबद्ध 50 शेयर में से 35 शेयर गिरावट के साथ हुए थे बंद
बुधवार को बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में गिरावट देखने को मिली थी. बुधवार को निफ्टी पर सूचीबद्ध 50 शेयर में 35 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए थे. बुधवार को टाटइन के शेयर में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली थी. टाइटन का शेयर 1.31 फीसदी की तेजी के साथ 1454.80 रुपये के भाव पर बंद हुआ था.
दिल्ली, मुंबई और चेन्नई समेत देश के बड़े शहरों के सोने-चांदी के आज के रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें
किन शेयरों में हो रहा है तेजी और मंदी के साथ कारोबार
आज शुरुआती कारोबार में एशियन पेंट्स, यूपीएल, केनरा बैंक, पीएनबी, जीएमआर इंफ्रा, सीमेंस, वोडाफोन आइडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, केडिला हेल्थ, इंफो एज, टोरेंट फार्मा, आईटीसी, एसआरएफ, एलएंडटी टेक्नोलॉजी, एयू स्मॉल फाइनेंस, बर्जर पेंट्स और सिप्ला में मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है. दूसरी ओर एनएमडीसी, जिंदल स्टील, गेल, नाल्को, टाटा पावर, अपोलो हॉस्पिटल और सेल में गिरावट के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है.
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)
HIGHLIGHTS
- सेंसेक्स (Sensex) 208.13 प्वाइंट की मजबूती के साथ 48,898.93 स्तर पर खुला
- निफ्टी (Nifty) 52.9 प्वाइंट की मजबूती के साथ 14,749.40 के स्तर पर खुला