Sensex Open Today 14 Sep 2020: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानि सोमवार को शुरुआती कारोबार में शेयर मार्केट (Share Market) में मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है. सोमवार को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 218.96 प्वाइंट की मजबूती के साथ 39,073.51 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 75.7 प्वाइंट की मजबूती के साथ 11,540.15 के भाव पर खुला है.
यह भी पढ़ें: छोटे कारोबारियों के लिए नहीं आए अच्छे दिन, बंदी की कगार पर डेढ़ करोड़ से ज्यादा दुकानें
पिछले हफ्ते शुक्रवार को 14.23 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ था सेंसेक्स
सप्ताह के आखिरी सत्र में सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले महज 14.23 अंकों की बढ़त के साथ 38,854.55 पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी बीते सत्र से 15.20 अंक चढ़कर 11,464.45 पर बंद हुआ था. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले मामूली बढ़त के साथ 38,865.17 पर खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान 38,978.52 तक उछला जबकि सेंसेक्स का निचला स्तर 38,711.80 पर बंद हुआ था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी तकरीबन सपाट 11,447.80 पर खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान 11,493.50 तक उछला जबकि निफ्टी का निचला स्तर 11,419.90 रहा था.
यह भी पढ़ें: डेढ़ महीने में 1,000 रुपये प्रति क्विंटल महंगा हुआ चना, जानिए तेजी की 5 बड़ी वजह
किन शेयरों में हो रही है तेजी और मंदी
सोमवार (14 सितंबर 2020) को शुरुआती कारोबार में एचसीएल टेक, पीवीआर, वोल्टास, माइंडट्री, एक्साइड इंडस्ट्रीज, मैक्स फाइनेंशियल, एसीसी, फेडरल बैंक, जिंदल स्टील, गोदरेज प्रॉपर्टीज, पेज इंडस्ट्रीज, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, अमारा राजा बैट्री, अपोलो टायर्स, सन टीवी नेटवर्क, एलएंडटी फाइनेंस, भारत फोर्ज, बंधन बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल, टेक महिंद्रा, एचडीएफसी, बाटा इंडिया, रिलायंस, जीएमआर इंफ्रा, टाटा पावर, टाटा मोटर्स, रेमको सीमेंट, महानगर गैस, एसबीआई और टीवीएस मोटर में मजबूती के साथ कारोबार होते हुए देखा जा रहा है.
वहीं दूसरी ओर भेल, कोलगेट, ब्रिटानिया, गोदरेज कंज्यूमर, केडिला हेल्थ, हिंदुस्तान युनिलीवर, वेदांता, ल्युपिन, बीपीसीएल, हीरो मोटोकॉर्प, पीरामल इंटरप्राइजेज, एशियन पेंट्स, मारूति सुजूकी, पिडिलाइट इंडस्ट्रीज, हिंडाल्को, बर्जर पेंट्स, डॉ रेड्डीज लैब्स, हेवेल्स इंडिया, बजाज फाइनेंस, नेस्ले, एचडीएफसी लाइफ, बजाज ऑटो, सीमेंस, टोरेंट फार्मा में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है.
यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस संक्रमण के साये में चल रही हैं फैक्ट्रियां, हर तरफ डर का माहौल
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)