Sensex Open Today 15 Jan 2021: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानि शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार (Share Market) में उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार होते हुए देखा जा रहा है. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 59.49 प्वाइंट की नरमी के साथ 49,432.83 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 14.8 प्वाइंट की नरमी के साथ 14,550.05 के भाव पर खुला है.
यह भी पढ़ें: Gold Rate Today: सोने-चांदी में आज उठापटक की आशंका, जानिए टॉप कॉल्स
गुरुवार को 91.84 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ था सेंसेक्स
गुरुवार को सेंसेक्स बीते सत्र से महज 91.84 अंकों की बढ़त के साथ 49,584.16 पर बंद हुआ था और निफ्टी भी 30.75 अंकों की बढ़त के साथ 14,595.60 पर बंद हुआ था. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 59.49 अंकों की कमजोरी के साथ 49,432.83 पर खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान 49,663.58 तक उछला जबकि इसका निचला स्तर 49,182.37 रहा था.
दिल्ली, मुंबई और चेन्नई समेत देश के बड़े शहरों के सोने-चांदी के आज के रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें
किन शेयरों में हो रहा है तेजी और मंदी के साथ कारोबार
शुरुआती कारोबार में भारती एयरटेल, सेल, यूपीएल, इंफो एज, श्री राम ट्रांसपोर्ट, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल, पेट्रोनेट एलएनजी, इंडियाबुल्स हाउसिंग, जी इंटरटेनमेंट, इंडस टावर, टोरेंट पावर, टाइटन कंपनी, वोडाफोन आइडिया, नाल्को, टाटा स्टील, महानगर गैस, एचडीएफसी लाइफ, आईजीएल, डीएलएफ, जिंदल स्टील, गेल, एमआरएफ और जेएसडब्ल्यू स्टील में मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: टमाटर के किसानों को राहत देने के लिए इस राज्य सरकार ने उठाया बड़ा कदम
वहीं दूसरी ओर बालकृष्ण इंडस्ट्रीज, एसीसी, पीरामल इंटरप्राइजेज, अरोबिंदो फार्मा, हीरो मोटोकॉर्प, रेमको सीमेंट्स, भारत इलेक्ट्रिक, एशियन पेंट्स, अंबुजा सीमेंट्स, मुथूट फाइनेंस, सन टीवी नेटवर्क और माइंडट्री में लाल निशान में कारोबार होते हो रहा है.
यह भी पढ़ें: Budget 2021: रेलवे और एविएशन सेक्टर के लिए क्या हो सकते हैं बड़े ऐलान, जानिए यहां
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)