Sensex Open Today 15 May 2020: आज यानि हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में कमजोरी के साथ कारोबार हो रहा है. शुक्रवार (15 मई) को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 173.39 प्वाइंट की मजबूती के साथ 31,296.28 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 39.65 प्वाइंट की मजबूती के साथ 9,182.40 के भाव पर खुला है. फिलहाल सेंसेक्स में 150 प्वाइंट से ज्यादा की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है. वहीं निफ्टी 9,100 के नीचे लुढ़क गया है.
यह भी पढ़ें: प्रवासी मजदूरों को राशन कार्ड नहीं होने पर भी मिलेगा मुफ्त में अनाज, राम विलास पासवान का बड़ा बयान
गुरुवार को निवेशकों के 1.99 लाख करोड़ रुपये डूबे
शेयर बाजारों में आई गिरावट की वजह से गुरुवार को निवेशकों की 1.99 लाख करोड़ रुपये की पूंजी डूब गई. इस दौरान बीएसई सेंसेक्स में 886 अंक की जोरदार गिरावट देखने को मिली थी. प्रोत्साहन पैकेज को लेकर उत्साह ठंडा होने और वैश्विक बाजारों में गिरावट के बीच गुरुवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 885.72 अंक या 2.77 प्रतिशत के नुकसान से 31,122.89 अंक पर बंद हुआ था. इससे बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 1,99,619.9 करोड़ रुपये घटकर 1,22,68,099.91 करोड़ रुपये रह गया था.
यह भी पढ़ें: मत्स्य पालन उद्योग, होटल और एविएशन सेक्टर के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज कर सकती हैं बड़े ऐलान
किन शेयरों में हो रही है मंदी और तेजी
शुक्रवार (15 मई) को शुरुआती कारोबार में भारती इंफ्राटेल, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आयशर मोटर्स, जी इंटरटेनमेंट, बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक, विप्रो, एचडीएफसी बैंक, बजाज ऑटो, हीरो मोटोकॉर्प, अल्ट्राटेक सीमेंट, एसबीआई, टीसीएस, इंडसइंड बैंक, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, एशियन पेंट्स, कोटक महिंद्रा और रिलायंस में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है. वहीं दूसरी ओर ब्रिटानिया, ओएनजीसी, नेस्ले, बीपीसीएल, एनटीपीसी, एचयूएल, हिंडाल्को, सिप्ला, आईओसी, गेल, कोल इंडिया, टेक महिंद्रा, डॉ रेड्डीज लैब्स, वेदांता, सन फार्मा और इंफोसिस में मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है.
दिल्ली, मुंबई और चेन्नई समेत देश के बड़े शहरों के सोने-चांदी के आज के रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)